250 से अधिक पर्यटक उरगम में फंसे
उरगम घाटी। पंच केदार की महत्वपूर्ण सड़क हेलंग-उर्गम मार्ग आज चट्टान दरकने के कारण काफी हिस्सा टूट गया। 3 से 4 किलोमीटर के मध्य चट्टान टूटने के कारण यातायात बाधित हो गया। कल्पेश्वर घूमने आए ढाई सौ से अधिक लोग यहीं फंस गये हैं।
हेलंग-उर्गम सड़क 1 दर्जन से अधिक गांवों की लाइफ लाइन है। इस रास्ते में पंच केदार कल्पेश्वर और पंच बद्री ध्यान बद्री, डुमक, कलगोठ, किमाणा पल्ला जखोला, उरगम ल्याँरी, थैणा, पंचधारा, सलना तल्ला, वडगिण्डा़ वडगिण्डा़ गीरा, वाँशा, भरकी, भेंटा पिलखी, ग्वाणा, अरोसी आदि गांव इस सड़क जुडे हैं। रोड ध्वस्त होने के कारण लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति भी बाधित हुई है।
सड़क इस कदर टूट गई है कि यदि समय से ध्यान नहीं दिया गया तो इसकी मरम्मत में महीनों लग सकते हैं। इस स्थिति में विधानसभा चुनाव पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इस इलाके में 8 पोलिंग बूथ हैं। पोलिंग पार्टियों के लिए यही एक मात्र मार्ग है। देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने आपदा कंट्रोल रूम चमोली एवं तहसीलदार जोशीमठ प्रदीप नेगी इस संबंध में जानकारी दी है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र ही सड़क ठीक करने की मांग की है।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट