हल्द्वानी। पीएम नरेंद्र मोदी ने 17500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पाण किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि हल्द्वानी शहर के विकास के लिए हम दो हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लेकर आ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी का विमान बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां से वह हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी पहुंचे। एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित लोगों की काभी भीड़ उमड़ी।
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की आजादी में भी कुमाऊं ने बहुत बड़ा योगदान दिया। यहां पंडित बद्रीदत्त पांडेजी के नेतृत्व में कुली बेगार प्रथा का अंत हुआ। उत्तराखंड के गर्व के साथ मेरी भावनाएं जुड़ जाती हैं। यहां 17 हजार की योजनाओं की परियोजनाओं को जो लोकार्पण हुआ, ये सारे प्रोजेक्ट बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर स्वास्थ्य देने वाले हैं। हल्द्वानी वालों को नए साल की एक और सौगात लेकर आया हूं। हल्द्वानी शहर के विकास के लिए हम दो हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लेकर आ रहे हैं। तेज गति से ऐसे ही विकास कार्यों पर अनेक कार्य करने पर हमने देशभर में जोर दिया।
उन्होंने कहा कि आज कुमाऊँ आने का सौभाग्य मिला तो कई पुरानी यादें ताज़ा हो गईं। और ये इतनी आत्मीयता से आपने जो उत्तराखंडी टोपी मुझे पहनाई गई है, वो उसे पहनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है। उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा। उत्तराखंड में बढ़ रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चार धाम महापरियोजना, नए बन रहे रेल रूट्स, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं। आजादी के बाद से ही, यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। एक धारा है. पहाड़ को विकास से वंचित रखने की। दूसरी धारा है. पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक कर देने की।
कांग्रेस पर हमला करतेहुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे. चाहे उत्तराखंड को लूट लोए मेरी सरकार बचा लो। इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा। जिन्हें उत्तराखंड से प्यार होए वो ऐसा सोच भी नहीं सकते। रैली के मद्देनजर रामनगर एवं कालाढूंगी परगना अंतर्गत यानी हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर और कालाढूंगी के अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थान निजी और राजकीय को बंद रखने का आदेश नैनीताल के जिलाधिकारी ने पहले ही दे दिया था।
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ भीमराव अंबेडकर से कर दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में महान विभूतियों के गुण हैं। भारत ही नहीं, विश्व के अन्य देश भी पीएम मोदी की सोच और विचारों का अनुशरण करते हैं। उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान सरकार के प्रयास, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्र के कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूर्ण रूप से नेतृत्वविहीन हो गया है। जिसे हिंदू और हिंदूत्व में फर्क दिखता है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को, माफियाओं को बढ़ावा उन्होंने दिया है। हम एक थे, एक रहेंगे। उत्तराखंड की जनता ने जितने धोखे कांग्रेस ने किए वे कम नहीं हैं। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड का विकास पीएम मोदी की प्राथमिकता है। उन्होंने उत्तराखंड के विकास का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने में हम पूरी जी जान लगा देंगे।