थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने यहां नगर पंचायत के द्वारा निर्मित पार्किंग का लोकार्पण करते हुए कहा कि नगर पंचायत थराली कुमाऊं की मध्य बिंदु में स्थित है ऐसे में इस नगर पंचायत में व्यवस्थाओं को विकसित करने बेहद जरूरी हैं। इसके लिए उनके स्तर पर जितना हों पड़ेगा वें करेंगे।
शुक्रवार को एक समारोह में सांसद तीरथ सिंह रावत एवं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली.देवाल मोटर सड़क पर निर्मित पार्किंग का गेट का फीता काट एवं शिलापट्ट का लोकार्पण कर पार्किंग को आम जनता के लिए समर्पित किया।इस मौके पर विधायक भूपाल राम टम्टा ने नगर पंचायत थराली के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पंचायत की समस्याओं की ओर सांसद एवं विधायक का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर थराली प्रमुख कविता नेगी, जिपंस देवी जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत नेगी, महामंत्री गिरीश चमोला, नगर पंचायत के पार्षद कृष्णपाल गुसाईं, सीमा देवी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र भारती, कर्नल हरेंद्र रावत, राकेश भारद्वाज, नंदू बहुगुणा, राकेश भारद्वाज, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष अनिल देवराड़ी, जितेंद्र बिष्ट, भाष्कर पांडे, गंगा बिष्ट, केडी जोशी आदि ने सांसद एवं विधायक का फूलमालाओं एवं गाजे.बाजों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र जुंवाठ़ा, थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह राणा, नगर पंचायत के ईओं टंकार कौशल आदि ने पूर्व सीएम की अगवानी की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं एवं ढ़ोल नगाड़ों के साथ सांसद एवं विधायक का भव्य रूप से स्वागत किया।