पहला मुकाबला फ्रेंड्स क्लब दुर्गापुर वनाम सनराइज पदमपुर के बीच प्रातः 11.00 बजे खेला जायेगा
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। 1 जनवरी 2022 से शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 की शुरुआत मिनी स्टेडियम मोटाढाक में होगी। जिसमें अब तक 32 से ज्यादा टीमें रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अब तक इस टूर्नामेंट के लगातार चार चरण हो चुके हैं। वह इस बार इस प्रतियोगिता का पांचवां सीजन दर्शकों के बीच रखा जाएगा।
बता दे टेनिस बॉल क्रिकेट में शहीद मुकेश बिष्ट क्रिकेट टूर्नामेंट कोटद्वार का सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता है। जिसमें सिर्फ कोटद्वार से ही नहीं बल्कि चमोली, मेरठ, नगीना, गाजियाबाद से भी टीमें नगद इनामी राशि को अपने नाम करने के लिए प्रतिभाग करती हैं। पहला मुकाबला फ्रेंड्स क्लब दुर्गापुर बनाम सनराइज पदमपुर के बीच प्रातः 11.00 बजे से खेला जाएगा। असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट फुटबॉल, हॉकी के साथ.साथ क्रिकेट के भी खिलाड़ी थे और उन्होंने सी के नायडू राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया था। उनकी शहादत में हर वर्ष कोटद्वार में फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होता आया है जिसमें टीमें बढ़.चढ़कर प्रतिभाग करती हैं।