अटल आयुष्मान योजना के 105 लोगो के गोल्डन कार्ड बनाये, 77 शिकायतें प्राप्त
सौभाग्य योजना के 20 लोगों को चैक का वितरण, 13 लोगो के विकलांग प्रमाण पत्र बनाये
अल्मोड़ा। सरकार जनता के द्वार की परिकल्पना को साकार करने के उददेश्य से आज विकासखण्ड भैसियाछाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेराघाट में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान की अध्यक्षता में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित जनता से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है जिसमें 05 लाख रू0 तक का स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक 05 करोड लोगो को उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनैक्शन वितरित किये जा चुके है और आगे इनकी संख्या को बढ़ावा जायेगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में जो भी शिकातयें प्राप्त होती है उन्हें तय सीमा अवधि में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शिविर में पेंशन, राशनकार्ड नहीं बनने, विकलांग प्रमाण पत्र, बनाये जाने विद्युत, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि शिकायतें प्राप्त हुई। शिविर में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुई।
बहुउददेशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 105 लोगो के गोल्डन कार्ड बनाये गये और समाज कल्याण विभाग द्वारा 13 लोगो के विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये। श्रम विभाग द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत 35 लोगो का पंजीकरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 03 लोगो को विद्युत कनेक्शन दिये गये इस शिविर में राजस्व, आजीविका, ग्राम्या, विद्युत, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागो ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के स्टाॅल लगाये गये थे। इस अवसर पर विधानसभा एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्टालो का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस शिविर में ग्राम प्रधान नाली तल्ली द्वारा भगवती देवी को 01 वर्ष से राशन नहीं मिलने, ग्रामवासी पिकलना ने डेलडूबा गाजर श्रोत से पिकलना बायलगूड पेयजल योजना बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैसियाछाना में डाक्टर की व्यवस्था किये जाने, सेराघाट कुंजकिमौला नैनी मोटर मार्ग में डामरीकरण एवं जैगन नदी में पुल निर्माण किये जाने, आवासीय भवन चाहने, बन्दरों से निजात दिलाने, सिंचाई हेतु नहरों का निर्माण किये जाने, विद्युत लाइनों की मरम्मत किये जाने, अध्यक्ष व्यापार मण्डल सेराघाट द्वारा सेराघाट में बंसत महोत्सव कराये जाने सम्बन्धी शिकायती पत्र प्राप्त हुई। इस पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह के भीतर सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ता को भी आवश्यक रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य स्थानों पर भी इस तरह के शिविर आयोजित कराये जायेंगे। इस शिविर में विधानसभा उपाध्यक्ष ने आर्थिक सहायता के 20 लोगो को चैक वितरित किये और सौभाग्य योजना के पात्र लोगो को भी विद्युत कनेक्शन दिये।
इस बहुउददेशीय शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, रवि रौतेला, अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, तहसीलदार खुश्बू आर्या, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनीता शाह, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच0बी0 चन्द्र, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय साहब यादव, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी विवेक राय ने किया।