रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 10 भानियावाला में शुक्रवार को नगर पालिका के कर्मचारियों एवं महिला सहायता समूह द्वारा नगर वासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की जानकारी दी और उनसे फीडबैक लिया।
पालिका के कर्मचारियों एवं समूह की महिला द्वारा शुक्रवार सुबह से ही लोगो के घर.घर जाकर उनको स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से रूबरू कराया। साथ ही क्षेत्रवासियों को स्वच्छता मोबाइल ऐप और लिंक के जरिए नगर पालिका की स्वच्छता को लेकर पूछे गए कुछ साधारण से प्रश्नों के जवाब देकर अपना फीडबैक सबमिट करें और नगरपालिका डोईवाला को नंबर 1 बनाए।
डोईवाला नगर पालिका की अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल और पालिका के अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी ने भी जनता से अपने शहर को नंबर 1 बनाने के लिए वोट देने की अपील की और नगर वासियों को स्वच्छता से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वह फीडबैक में अपना जवाब दे ताकि आने वाले समय में उस समस्या का निवारण निकाला जा सके।
वार्ड नंबर 10 के सभासद ईश्वर रौथान ने कहा कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा घर.घर जाकर लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी दी जा रही है जिससे डोईवाला नगर पालिका नंबर 1 बने और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनी रहे। साथ ही जो कमियां और खामियां इस बार रह गई हो अगले चरण में पूरी हो जाए।
डोईवाला स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की ब्रांड एंबेसडर रीता नेगी ने बताया कि नगर पालिका के इस जागरूकता अभियान और स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी महिला सहायता समूहो की स्वच्छता प्रहरियों द्वारा नगर पालिका को समर्थन दिया जा रहा है और उनके साथ घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं डोईवाला नगर पालिका को नंबर 1 बनाने के लिए फीडबैक की मांग की जा रही है।
सभी महिला प्रहरीयों ने नगरपालिका के डोईवाला को नंबर 1 बनाने का संकल्प लिया और डोईवाला नगर पालिका को अधिक से अधिक वोट दिलवाने का निश्चय किया। जिससे जो अधूरे कार्य नगर पालिका में नहीं हुए वह अब हो सके।
इस दौरान स्वच्छता प्रहरी निर्मला, गीता सावन, कविता, पारीदा आशा रौथान, कांति बिष्ट, नीलम, उर्मिला बसंती, देवेश्वरी, जसविंदर कौर, नंदा नेगी, शशी नेगी, रजनी ध्यानी, बिना सुयाल, रमोना, सुनीता रावत, राकेश देवी, सुनीता चौहान, नीलम भट्ट, लक्ष्मी चौहान समेत अन्य पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।