अल्मोडा। यहां एक होटल में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी जिसका नाम दीपक शर्मा(22) बताया जा रहा है। होटल स्टाफ में हड़कम्प मच गया। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूत्रों ने बताया कि दीपक शर्मा पुत्र हरेंद्र शर्मा पिछले तीन नवंबर को अल्मोड़ा आया था। तब से ही वह धारानौला स्थित एक होटल में रह रहा था।
पिछली शनिवार की रात भोजन करने के बाद वह होटल के कमरे में सो गया। किन्तु रविवार की सुबह होटल स्वामी चाय देने के लिए दीपक को फौन किया तो दीपक के कमरे मे फौन नही उठा। बाद में होटल का कर्मचारी चाय लेकर कमरे में गया। कमरे का दरवाजा बन्द था। किन्तु दरवाजे में लॉक नहीं लगा था, जिसके चलते हलका धक्का मारते ही दरवाजा खुल गया। उसने देखा कि अंदर दीपक बेसुध हालत में पड़ा था। बताया जा रहा है कि उसकी नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था।
होटल स्वामी ने धारानौला चौकी में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। होटल के सूत्रों ने बताया कि दीपक ने 18 नवम्बर तक कमरा बुक कराया था । पुलिस ने युवक के मौत की खबर परिजनों को दे दी है तथा शव को कब्जे में लेकर पन्चनामा की कार्यवाही करते हुवे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है।