फोटो- नगर पालिका परिषद जोशीमठ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नगर पालिका परिषद जोशीमठ के दस कर्मचारी कोरोना पोजेटिव हुए। सभी को होम क्वारेन्टीन किया गया।
लगातार नगर की सफाई ब्यवस्था व अन्य कार्यो पर लगे नगर पालिका के सात पर्यावरण मित्र व तीन फील्ड स्टाफ के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए होम क्वारेन्टीन कर लिया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल के अनुसार नगर पालिका मे पर्यावरण मित्रों की कुल संख्या पचास है। सात पर्यावरण मित्र पोजेटिव हुए है। क्योकि इन दिनो कोविड कफ्र्यू के कारण बाजार बन्द है इसलिए भी सफाई ब्यवस्था पर कोई खास असर नही होगा। उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से सेनिटाइजेशन व सफाई का कार्य किया जा रहा है। नगर के ग्रामीण क्षेत्रों मे चार पर्यावरण मित्रों को क्रमवार सेनिटाइजेशन के लिए लगाया गया है।
ईओ नगर पालिका ने बताया कि पोजेटिव आए सभी कर्मचारियों मंे से किसी को वैक्सीन का पहला डोज व किसी को दोनों डोज लगाए जा चुके थे।
गौरतलब है कि कोरोना काल मे फ्रंन्ट लाइन कोरोना वारियर्स के तौर पर नगर पालिका के पर्यावरण मित्र व अन्य कर्मचारी विगत वर्षे से लगातार नगर व आस-पास के क्षेत्रांे में सफाई ब्यवस्था व सेनिटाइज के कार्यों मंे लगे हैं। पालिका के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, की निगरानी में पर्यावरण मित्र व अन्य कार्मिक अपनी डयूटी का बखुबी निर्वहन कर रहे हैं। गत वर्ष के कोरोना काल से लेकर अब तक नगर के किसी वार्ड से भी सफाई व सेनिटाइज को लेकर कोई शिकायत भी जनता की ओर से नही हुई। गत वर्ष संपूर्ण लाक डाउन के दौरान केवल नगर पालिका कर्मी व पर्यावरण मित्र ही सडको व गलियों मे दिखते थे। और तब सभी कर्मी कोरोना संक्रमण से भी बचे थे। बहरहाल कोरोना पोजेटिव आए सभी कार्मिको का स्वास्थ्य ठीक है और उन्है होम क्वारेन्टीन के नियमो का पालन करने की सलाह दी गई है।












