
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
प्रति वर्ष भादों मास में आयोजित होने वाली बधाण की नंदा राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा आज अपने दसवें पड़ाव फल्दिया गांव पहुंच गई हैं।इस दौरान नवें पड़ाव बेराधार के साथ ही यात्रा रूट के कोठमी, तालईजर, इछोली, हाटकल्याणी आदि गांवों में यात्रा एवं नंदा के उत्सव डोले का देवी भक्तों ने भव्य रूप से स्वागत करते हुए पूजा.अर्चना कर मनौतियां मांगी।
नंदा लोकजात यात्रा अपने नवें पड़ाव बेराधार से दोपहर करीब 11 बजें 10 वें पड़ाव फल्दिया गांव के लिए विदा हुई। इसके बाद यात्रा कोठमी होते हुए इच्छोली पहुंची यहां पर देवाल, कैल, देवसारी, तलौर, पदमल्ला सहित आसपास के नंदा भक्तों ने यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए पूजा.अर्चना कर मनौतियां मांगी।
यहां पर देवी की पूजा अर्चना के लिए लंबी लाइन लगी। करीब दो घंटे बाद यात्रा हाटकल्याणी गांव पहुंची यहां पर भी यात्रा का भव्य स्वागत किया। हाटकल्याणी गांव में नंदा भक्तों के द्वारा सोलपाती का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें देवी की उत्सव डोली भी सामिल हुई।काफी देर तक नंदा भगवती के साथ ही अन्य पश्वाहों के द्वारा देवनृत्य कर श्रद्वालुओं को आशीर्वाद दिया गया।देर सांय यात्रा अपने 10 वें पड़ाव फल्दियागांव पहुंची। यहां पर भी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।