News
लोकेशन: कर्णप्रयाग
एंकर: डॉक्टर राकेश कुंवर (अध्यक्ष श्री नंदा देवी राजजात समिति ) जी द्वारा मुख्यमत्री से शिष्टाचार भेंट कर श्री नंदा राजजात के दो अहम मुद्दों को लेकर समाधान की मांग कियी गई।
वीओ:: आगामी 2026 में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध हिमालयी सचल महाकुंभ श्री नंदा देवी राजजात यात्रा कि तैयारियों के सिलसिले में श्री नंदा राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुंवर जी द्वारा गढ़वाल के श्रीनगर के विश्वविद्यालय सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से राजजात की तैयारियों को लेकर बैठक एवम् चर्चा परिचर्चा की गई जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर यथाशीघ्र राजजात से जुड़े दो अहम मसलों पर समाधान निकालने की बात कही जिसमें
1) राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चमोली के विधानसभा कर्णप्रयाग के विकासखंड गैरसैंण में आदिबद्री नौटी मोटर मार्ग में श्री नंदा देवी राजजात मार्ग कांसुवा से चांदपुरगढ़ी तक मोटर मार्ग के डामरीकरण के संबंध में।
2)श्री नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 से पूर्व ग्राम वाण व ग्राम सुतोल के विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान करने हेतु जिलाधिकारी चमोली को अधिकृत करने के संबंध में बात कही ।
जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उक्त मसलों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से समाधान का आश्वासन दिया है।