हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। श्री नंदा उत्सव के तहत सिद्धपीठ राजेश्वरीत मंदिर पिछवाड़ा, ल्वाणी में 19 वें श्री राजराजेश्वरी सांस्कृति संरक्षण मेले का मं
गलवार की देर रात 10 बजें भव्य आगाज हुआ और बुधवार को नंदा लोकजात यात्रा के पिलखड़ा पहुंचने पर मेला का समापन हो गया। इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मेले के सफल संचालन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत बिष्ट ने हर साल एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
पिलखड़ा में आयोजित 19 वें नंदा उत्सव का जड़ी-बूटी सलाहकापरर समिति के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल,देवाल के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत एवं जिला पंचायत सदस्य बलवीर राम ने बतौर मुख्यअतिथि संयुक्त रूप से नंदादेवी के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर वक्ताओं ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नंदा लोकजात एवं राजजात के मुख्य मार्ग पिलखड़ा में आयोजित नंदा उत्सव बेहद सराहनीय है।इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष महावीर बिष्ट ने बताया कि नंदादेवी की यात्रा के स्वागत करने के लिए इस मेले का पिछले 19 वर्षों से जनसहयोग के बलबूते से किया जा रहा है।मंच का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों,लोक संस्कृति, परम्परा को संरक्षित रखना हैं। इस मौके पर हाटकल्याणी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट ने इस मेले को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।इसके बाद कलाकार तुषार देशवाल व सुभाष कनवाल के नेतृत्व में एकत्र म्यूजिक ग्रुप देहरादून, रागनी कला केंद्र हल्द्वानी के अलावा स्थानीय स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं एवं महिला मंगल दलों ने झोड़े,चाचड़ी के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंगलवार को नंदादेवी की लोकजात यात्रा के पहुंचने से पूर्व यात्रा के स्वागत नंदा की स्तुति पर कई आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किया।समापन समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत चमोली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्यअतिथि दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर अध्यक्ष ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मां नंदा के नाम से आयोजित इस मेले का विकास करना होगा, इसके लिए वें हर साल मेले को एक लाख रुपए देंगे।उन्होंने 2026 में आयोजित होने वाली नंदा राजजात यात्रा में सभी को आज से ही जुटने की अपील की।इस मौके पर उन्होंने ल्वाणी में हो रहे धू धंसाव को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर देवाल के भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश ने मेले की सराहना करते हुए थराली के विधायक की ओर से मेले के लिए एक लाख की घोषणा।
इस मौके पर नंदानगर के जिपंस महेंद्र सिंह नेगी प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, राजेंद्र बिष्ट,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट,लखन रावत,कांग्रेस के श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केदार दत्त कुनियाल, किशोर घुनियाल, कांग्रेस नेता इंद्र सिंह राणा,वांण मंदिर समिति के कृष्णा बिष्ट,मंदिर समिति कुरूड़ के अध्यक्ष नरेश गौड़,पूर्व अध्यक्ष मनसा राम गौड़, राजेश्वर गौड़, आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।इस मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष महावीर बिष्ट,ग्राम प्रधान मीना देवी, महिपाल सिंह,हीरा राम, नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह,खंडक सिंह, कुंवर सिंह, सुंदर सिंह,दर्शन सिंह, विक्रम सिंह,मान सिंह, भुपेंद्र बिष्ट उर्फ भुपी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन जीआईसी ल्वाणी के अध्यापक डॉ. कृपाल भंडारी ने किया।इस मौके पर क्षेत्र के स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।












