हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नंदादेवी की लोकजात यात्रा 2025 की यात्रा 12 वें पड़ाव फल्दियागांव से 13 वें पड़ाव मंदोली पहुंच गई है।
बुधवार को नंदा लोकजात यात्रा फल्दियागांव से प्रातः काल पूजा-अर्चना के बाद अगले पड़ाव मंदोली के लिए रवाना हुई। इस मौके पर गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रेम सिंह उर्फ पप्पू वरिष्ठ ग्रामीण कुंदन सिंह, विजेंद्र सिंह,नंदन सिंह,दान सिंह, गोपाल सिंह, प्रमोद सिंह आदि के नेतृत्व में यात्रा फल्दियागांव विदाई दी इसके बाद यात्रा कांडे गांव पहुंची जहां पर दोपहर के भोजन के साथ ही नदा भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। इसके बाद यात्रा पिलखड़ा मंदिर में पहुंची जहां पर भगवती के भक्तों ने भेटपवाड़ चढ़ाने के साथ ही पूजा अर्चना की यहां पर यात्रियों ने आयोजित नंदा उत्सव मेले का आनंद लिया। इसके बाद यात्रा ल्वाणी,हरनी होते हुए देर सांय 13 वें पड़ाव मंदोली पहुंच यात्रा रूट पर नंदादेवी राजराजेश्वर मंदिर समिति कुरूड़ के अध्यक्ष नरेश गौड़, पंडित योगेश्वर गौड़, राकेश गौड़, किशोर गौड़,दयाराम गौड़,धनी राम गौड़,पारेश्वर गौड़, अनुसुया प्रयास गौड़ आदि ने देवी भक्तों की पूजाएं सम्पन्न करवाई।