हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराल/वांण।श्री नंदादेवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चमोली यात्रा मार्ग के अंतिम आबादी वाले गांव वांण
के अलावा लोहाजंग,मंदोली में विभागीय अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यात्रा के बेहतरीन संचालन पर चर्चा की।इस दौरान क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों को यात्रा पूर्व की जा सकने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के बाबद जानकारियां दी।
बुधवार को चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार लाटू धाम वांण गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने लाटू धाम में पूजा अर्चना के बाद धाम का निरीक्षण करते हुए इसके सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ विस्तार से चर्चा की।इस मौके पर देवाल प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने कहा कि राजजात यात्रा को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है।इस मौके पर पूर्व जिपंस कृष्णा बिष्ट ने ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वांण-तपोवन मार्ग को तत्काल बीआरओ को सौंपने की मांग की।इस दौरान वांण सहित निर्जन पड़ाव गैरोलीपातल,वेदनी बुग्याल,पातरनचौनिया,बग्वावासा,शिला समुद्र आदि में वांण के ग्रामीणों के सहयोग से कार्य करवाने,इन पड़ावों में बेहतरीन खाने,रहने की ग्रामीणों ने मांग की साथ ही वांण के सभी घरों में सरकार की ओर से रंग-रोगन,टैंट कालोनी का निर्माण कार्य किए जाने, शौचालयों का निर्माण करने की मांग की।इस मौके पर बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दुबे ने कहा कि वांण गांव के ग्रामीणों के सहयोग से करीब 25 किमी निर्जन पड़ावों में व्यवस्था को बेहतरीन रूप से किया जाएगा। चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिन्होंने 2014 की राजजात यात्रा का संचालन किया ने अपने अनुभव बताते हुए निर्जन पड़ावों पर वांण के ग्रामीणों का विशेष सहयोग महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि 2026 में नंदा राजजात यात्रा के प्रचार को देखते हुए लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना हैं ।इस मौके पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि वें प्राप्त सुझावों के अनुरूप वृहद कार्ययोजना बनाई जाएगी, उन्होंने वन विभाग को तत्काल निर्जन पड़ावों पर कार्य शुरू करवाने की बात कहते हुए कहा कि कुछ धनराशि प्राप्त हो चुकी हैं, डीएम ने कहा कि नंदकेशरी से वांण तक सभी सरकारी भवनों का चिन्हिकरण कर उन्हें सुधारा जाएगा,डीएम ने वांण में निर्माणाधीन हैलीपेड को एमआई हैलीकॉप्टरों के उतरने एवं हैलीपेड से मुख्य मार्ग तक सड़क बनाने के निर्देश लोनिवि थराली को दी। डीएम ने वांण में राशन का कलेक्शन सेंटर बनाए जाने के निर्देश देते हुए वांण के प्रत्येक घर में रंग-रोगन करवाने के लिए कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया।
——
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभीषेक त्रिपाठी, थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद,देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत,जल निगम कर्णप्रयाग के ईई अरूण प्रताप सिंह, लोनिवि थराली ईई रमेश चंद्र,जल संस्थान के ईई मुकेश कुमार,विद्युत विभाग के एसडीओ अतुल कुमार, तहसीलदार अक्षय पंकज, थराली थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, देवाल के रेंजर मनोज देवराड़ी,बीडीओ जगदीप बेलवाल,बीओ योगेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारीयों ने जानकारी दी। जबकि पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट,वांण की प्रधान नंदूली देवी, क्षेपंस हेमा देवी,लाटू मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, रूपकुंड महोत्सव समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट आदि ने सुझाव दिए।
———
लोहाजंग में आयोजित बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह,पूर्व विधायक शेर सिंह दानू स्मृति समिति समिति लोहाजंग के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने लोहाजंग में 30 स्टेट लाईटें लगाने, शौचालय, पार्किंग,टेंट कालोनी बनाने, हैलीपेड बनाने आदि की मांग रखी। यहां पर व्यापारी मदन बिष्ट,बग्तावर राणा, त्रिलोक सिंह राणा, कैप्टन दुली राम,प्रदीप कुनियाल,कलम पुजारी आदि ने विचार रखे।मंदोली पड़ाव में प्रधान भागीरथी देवी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख संगीता बिष्ट, पूर्व प्रधान आंनद बिष्ट,खुशाल सिंह, सरपंच हीरा सिंह बिष्ट भुवन सिंह आदि ने पड़ाव की समस्याओं से जिलाधिकारी को रूबरू करवाया।












