हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। आगामी वर्ष 2026 के अगस्त, सितंबर में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्री नंदादेवी राजजात की तैयारियों को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय थराली में एक बैठक का आयोजन
किया गया। जिसमें विभागों से राजजात के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
गुरुवार को तहसील कार्यालय के सभागार में थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में राजजात से संबंधित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उपजिलाधिकारी ने बताया कि राजजात के सफल संचालन के लिए उन्हें जोनल अधिकारी/अपर मेलाधिकारी निर्जन पड़ावों को छोड़ कर नामित किया गया हैं। बताया कि यात्रा का एक बड़ा हिस्सा थराली क्षेत्र के विकासखंड नारायणबगड़, थराली एवं देवाल में पड़ता हैं, जिसके चलते तीनों ही विकास खंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की यात्रा के सफल संचालन के लिए जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। एसडीएम ने राजजात से सीधे रूप में जुड़े विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें तैय कर लेना होगा की पड़ावों में किन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, यात्रा मार्ग में किस तरह की कठिनाई यात्रा के दौरान सामने आ सकती हैं उसका पूरा लेखा-जोखा होना चाहिए ताकि यात्रा से पूर्व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा सके, एसडीएम ने कहा कि निश्चित ही यात्रा का सबसे अधिक दबाव थराली तहसील क्षेत्र में पड़ना तैय माना जा रही हैं,उसी के अनुरूप हम-सभी को एक टीम भावना के तहत कार्य में जुटना होगा।इस दौरान बैठक में सामिल तमाम विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने पड़ावों, यात्रा मार्ग से संबंधित जानकारियां एवं सुझाव रखें जिन्हें लिपिबद्ध किया गया। बैठक में थराली के तहसीलदार अक्षय पंकज सहित तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।












