
महिपाल गोपेश्वर।
नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेढ़ लेन बनाए जाने की मांग को कांग्रेसियों ने यहां जिला मुख्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन करने के साथ ही सरकार का पुतला जलाया।
नंदप्रयाग.घाट मोटर सड़क को लेकर पिछले डेढ़ माह से चलायें जा रहें जनांदोलन के बावजूद सरकार के द्वारा सकारात्मक पहल ना किए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने पूर्व केबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में यहां जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले डेढ़ माह से घाट क्षेत्र की जनता एक सूत्रीय मांग घाट तक 19किमी मोटर सड़क के लिए आंदोलित हैं। किंतु सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देने तक को तैयार नही हैं। जिससे साफ जाहिर हैं कि सरकार को जनता के दुःख दर्दों से कुछ भी लेना.देना नही रह गया हैं। जोकि बेहद चिंताजनक बात हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि वह पूरी तरह से घाट क्षेत्र की जनता की मांग का पूरी तरह से समर्थन करते हुए उनकी मांग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने को तैयार हैं ।इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, दशोली ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह, दिवान सिंह, पीतांबर, संदीप, योगेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, तेजपाल, संदीप सिंह, रमेश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
उधर विकासखंड मुख्यालय में सड़क को लेकर आमरण अनशन 11 वें दिन भी जारी रहा। जबकि इस अनशन के समर्थन में 46 वें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा।
आंदोलन को समर्थन देते हुए थराली के पूर्व विधायक प्रो0 जीतराम ने जिलाधिकारी से जिला मुख्यालय में भेंट कर मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की। पूर्व विधायक प्रो० जीत राम ने पहले घाट पहुंच कर आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जनता की मांग पूरी तरह से जायज है। सरकार को चाहिए कि तत्काल इस एक सूत्रीय मांग को पूरा कर पिछले 45 दिनों से चले आ रहे आंदोलन को स सम्मान समाप्त करवाऐं।
इसके बाद पूर्व विधायक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने यहां पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से भेंट कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपते हुए अपने स्तर पर भी उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस पर डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार क्षेत्रीय जनता की भावनाओं के अनुरूप शासन से वार्ता कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण रूप से चल रहे आंदोलन के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने की बात कहते हुए कहा कि जबरन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने एवं यातायात को रोकने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख कर्ण सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुखबीर रौतेला, महामंत्री महिपाल सिंह, राजेन्द्र कठैत, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, विजय प्रसाद, नगर कांग्रेस नंदप्रयाग के अध्यक्ष नरेंद्र कठैत, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रुचि देवी आदि मौजूद थे।
खून से लिखा पत्र प्रधानमंत्री को भेजा
गोपेश्वर। नंदप्रयाग-घाट मोटर सड़क को डेढ़ लाईन बनाने की मांग को लेकर आंदोलन लगातार उग्र रूप लेता जा रहा है। इसी के तहत आज अनशनकारी एवं व्यापार संघ घाट के अध्यक्ष ने सड़क के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण को लेकर अपने खून से प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है।
पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से चल रहे जन आंदोलन को धार देने के लिए आंदोलनकारी लगातार तरह से अहिंसात्मक आंदोलन चलाते आ रहे हैं। बुधवार को घाट के व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी ने अपने खून से प्रधानमंत्री के नाम नंदप्रयाग.घाट मोटर सड़क की मांग को लेकर लिखा है। जिसमें जनहित में तत्काल सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश देने की मांग की गई हैं।











