फोटो-
01- माता मूर्ति मंदिर माणा पंहुची नर-नारायण उत्सव डोली ।
02- वीडियो – भगवान नर-नारायण संग माता मूर्ति का पूजन करते धर्माधिकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ धाम में आयेाजित होने वाली नर-नारायण जयंती पर भी दिखा कोरोना का साया। दो दिवसीय जयंती के पहले दिवस माता मूर्ति मंदिर तक पंहुची डोली। सोमवार को लीला ढुंगी में विशेष अभिषेक के बाद जयंती समारोह का समापन होगा।
श्री बदरीनाथ धाम मे प्रतिवर्ष श्राावण मास मे नर-नारायण जयंती को बडे ही धूम-धाम से मनाया जाता है। दो दिवसीय इस जयंती उत्सव मे स्थानीय समाज,तीर्थपुरोहितों व साधु-संतो के साथ ही बदरीनाथ पंहुचे तीर्थयात्री भी बडी संख्या मे भाग लेते रहे है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण जयंती उत्सव की पंरपरा का निर्वहन ही किया गया। कार्यक्रम के अनुसार प्रात साढे आठ बजे श्री बदरीनाथ मंदिर के प्रांगण मे भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली का श्रॅृगार कर डोली मे भगवान नर व नारायण के विग्रह को सुसज्जित किया गया। और श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल द्वारा भगवान नर-नारायण की पूजा/अर्चना कर उत्सव डोली को माता मूर्ति मंदिर माणा के लिए प्रस्थान कराया। इस दौरान सीमित सख्या मे ही लोग शामिल हो सके।
मामा मूर्ति मंदिर-माणा पंहुचने पर बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्च भुवन चं्रद्र उनियाल के मार्गदर्शन मे माता मूर्ति मंदिर मे पूजाएं सपांदित हुई। और नर-नारायण भगवान के माता से मिलने के बाद उत्सव डोली वापस मंदिर परिसर मंे पंहुची। सोमवार को बामणी गाॅव स्थित भगवान की लीला स्थली ’’लीला ढुॅगी’’ मे भगवान नर-नारायण का अभिषेक पूजन के उपंरात दो दिवसीय जयंती समारोह का समापन होगा।
श्री बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य उनियाल के अनुसार भगवान नर-नारायण की जयंती तो बदरीनाथ धाम मे वर्षो से मनाई जाती रही है। प्रख्यात वेदाचार्य त्रिदण्डी स्वामी ने पहली बार इसकी शुरूवात की थी। तब मंदिर परिक्रमा परिसर मे ही इस मौके पर भगवान नर-नारायण का पूजन अभिषेक होता था। बाद मे इसे उत्सव रूप दिए जाने की योजना बनी है। और स्थानीय निवासियों व तीर्थपुरोहितों की कमेटी गठित कर इसे बृहद रूप दिया गया। उत्सव मूर्तियों की ब्यवस्था अष्टाक्षरी आश्रम के जियरर स्वामी द्वारा उपलब्ध कराई गई। और तब से लगातार जयंती पर्व पर उत्सव के रूप मे नर-नारायण जयंती मनाई जा रही है।
उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सीमिति संख्या मे लोग शामिल हो सके। यहाॅ तक उत्सव डोली की परिक्रमा कार्यक्रम मे पुलिस के जवानो का सहयोग लिया गया।
बताते चले कि भगवान नर-नारायण भगवान विष्णु के 24अवतारों मे शामिल है। उन्होने लोक कल्याणार्थ बदी्रकाश्रम मे कठिन तपस्या की और द्वापर युग मे नारायण ने भगवान कृष्ण व नर ने अर्जुन के रूप मे जन्म लिया।
नर-नारायण जंयती के अवसर पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह,उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल,सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चैहान,वेदपाठी रविन्द्र भटट, बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिह ,दफेदार कृपाल सनवाल, नारायण नंबूदरी, विकास सनवाल, राजदीप सनवाल,योगेश पुरोहित,विनोद फस्र्वाणं के अलावा पुलिस व आईटीबीपी के जवान भी मौजूद रहे।