रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग पँहुचे काग्रेस जिला प्रभारी पूर्व विधायक जोत सिह गुनसोला का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कॉग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिह बिष्ट की अध्यक्षता में जिले के सभी कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मिलन बेडिंग सेंटर में एकत्रित हुए और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों पर विचार.विमर्श किया गया।
रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस प्रभारी जोत सिह गुनसोला ने सभी सदस्यों से कहा कि हमें चुनाव से पहले प्रत्येक बूथ को मजबूती देनी होगी, अगर बूथ मजबूत होंगे तो प्रत्याशी व पार्टी भी मजबूती से विजय हासिल करेगी।
प्रत्यासियों के नामों पर पूछे जाने पर प्रभारी गुनसोला ने कहा कि कांग्रेस ही नहीं सभी दलों में प्रत्यासियों की लंबी लाइनें होती हैं, मगर समय, परिस्तिथि और जमीनी हालात को देखकर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाता है। इसके लिए अलग अलग टीमें बनी हैं। उन्होंने का जिसे भी पार्टी व हाई कमान प्रत्याशी बनायेगी सभी लोग मिलकर उसे जिताएंगे और प्रदेश में कॉग्रेस की सरकार बनेगी।
वही कुछ लोगों ने प्रभारी के सामने रुद्रप्रयाग विधानसभा से अपनी दावेदारी को लेकर दस्तावेज भी सौंपे। जिनमें वर्तमान जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिह बिष्ट भी शामिल हैं। नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस का मैं पिछले 30 सालों से सिपाही हूँ, दावेदारी करना मेरा भी अधिकार है, पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनायेगी हम सब मिलकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे।’
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि समय से पहले प्रत्यासी घोषित करना राजनीतिक रणनीति का हिस्सा होता है, यह जिम्मेवारी आला कमान ही तय करता है। कब, कैसे, किसी, समय देकर बड़े मंथन के साथ करना होता है, जिसे भी पार्टी टिकट देगी हम सभी कार्यकर्ता जी जान से उसे जिताने मे लगेंगे।
जिलाध्यक्ष ईश्वर सिह विष्ट ने कहा कि हमने सभी पार्टी नेताओ व कार्यकर्ताओ को एक साथ प्रभारी जी के सामने बैठकर एक मजबूत इच्छा शक्ति दिखाने के लिए बुलाया है ताकि पार्टी मिलकर मजबूती से चुनावो मे उतरे।
बैठक मे सह प्रभारी शांति भट्ट, पूर्व राज्यमंत्री देवेन्द्र झिंक्वाण, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा, बीरेंद्र बुटोला, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, दीपा देवी, देवेश्वरी देवी, लक्ष्मी नेगी, अंकुर रौथाण, रायसिंह बिष्ट, लक्ष्मण रावत, हरीश गुसाई, प्रमोद गुसाई, सुरेश चंद्र, मगनानन्द भट्ट, प्रेमसिह, राकेश नेगी, बलवीर सिंह, चैनसिंह, सुरेन्द्र सकलानी, बीरेंद्र राणा, संतोष रावत, सम्पन्न नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।