14 नवंबर, 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता विकास भवन स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों तथा आगामी जन जागरुकता कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया को निर्देशित किया कि नशा उन्मूलन संबंधी सभी कार्यक्रमों का प्रभावी एवं व्यापक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित करें तथा क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन शपथ भी अनिवार्य रूप से करवाएँ, जिससे प्रतिभागियों को ऑनलाइन शपथ प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें तथा विद्यालयों एवं समुदाय स्तर पर बच्चों, युवाओं और आमजन को नशा मुक्ति के प्रति जागरुक किया जाए। उन्होंने अभियान की कार्ययोजना, तैयारियों तथा रिपोर्टिंग प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।












