गैरसैंण। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत बाल विकास कार्यालय के सभा कक्ष में चल रहे छ दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन दूसरे बैच में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने अभियान को उदेश्यों की पूर्ति और स्फूर्ति हेतु गुर सीखे।
इस दौरान जिला समन्वयक रक्षिता , सामु0 स्वा0 केन्द्र के ब्लाक परियोजना प्रबन्धक मनोज खण्डूड एस बी एम ए के समन्वयक राजेन्द्र सिंह रावत, अनिल कुमार सांख्य अधिकारी , शिक्षा विभाग के संग्राम सिंह रावत, और गैरसैंण बाल विकास के प्रभारी देवेश्वरी भट ने प्रतिभागी कार्यकर्तीयों को समुदाय के बच्चों के प्रति उनका दायित्व और समाज को अभियानोन्मुख जागृति करने के साथ साथ लेखा पत्रावलियों पंजिकाओं का समुचित उपयोग और रखरखाव तथा मासिक बैठकों की कार्यवृति की बिस्तार से जानकारी देते हए अभियान की सफलता के लिए निष्ठा से कार्य करने पर बल दिया। जिला समन्वयक रक्षिका ने बताया कि कार्यकर्तियों को शीघ्र ही टैबलेट भी उपलब्ध करवाये जायेंगे। साथ ही सरकार की मंशा है कि महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ही पोष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाये ताकि समय समय पर आहार उपलबध हो सके। इस दौरान कुनीगाड, कल्याणा, भण्डारी खोड, कासुवाश् खेत, डाडा मज्याडी, बूंगा, रिखोली, धारगैड ,रोहिडा, माईथान, पज्याणा आदि तमाम गांवों में कार्यरत कार्यकर्तियों ने कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यशाला में बच्चों को समय समय पर निरन्तरता से पोष्टिक आहार वितरण न होने की बात उभर कर आयी है। सरकार द्वारा तीमाही बजट आने के कारण बच्चों को निरन्तर पोषक आहर वितरण में बाधा आती है हर माह बजट की व्यवस्था होने पर अभियान को अधिक गति मिल सकेगी ।