छवि धूमिल करने वालों को भेजा मानहानि का नोटिस
अल्मोड़ा। बेस चिकित्सालय स्थित हार्ट केयर सेन्टर को बंद करने का फैसला सरकार का नहीं ब्लकि नेशनल हार्ट इस्ट्टियूट का है क्योंकि सरकार द्वारा जनवरी 2019 से अब तक का नेशनल हार्ट इस्टिट्यूट का करीब 92 लाख का भुगतान नहीं किया गया और न ही समझौते के तहत किये गये करार पर अमल किया गया जिसके कारण नेशनल हार्ट इस्ट्यिूट को पड़ा यह बात नेशनल हार्ट इस्ट्टियूट नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ ओपी यादव ने आज होटल शिखर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा हार्ट केयर की स्थापना मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी व मुख्यमंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निंशक के कार्यकाल में सन 2009 में हुई थी । बाद में मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में अल्मोड़ा के जन प्रतिनिधियों के सतत प्रयास से यह हार्ट केयर सेंटर प्रारम्भ हुआ था ।
डाॅ यादव ने कहा शासन द्वारा समय पर न तो अनुबंध को बढ़ाया गया न ही लम्बित देयकों का भुगतान किया गया बार बार पत्राचार दूरभाष पर वार्ता के बाद भी कि करार न बढ़ाने तथा लम्बित भुगतान न होने पर 11 अगस्त से सेवा देने में असमर्थता जताने के बाद केवल शासन के अधिकारियों के मौखिक आश्वासन पर जनता के हितों को सर्वोपरि मानेत हुए नेशनल हार्ट इस्टिट्यूट द्वारा अपनी सेवाऐं जारी रखी गयी । उन्होंनें कहा कि फरवरी 2019 में करार के नवीनीकरण के वक्त शासन ने मेरे समक्ष नैनीताल स्थिति बीडी पांडे राजकीय चिकित्सालय में भी महीने में दो बार विशेषज्ञ चिकित्सक भेजने हेतु कहा गया जिसे मैंने पूरा किया । अल्मोड़ा हार्ट सेंटर के स्थापन के समय 12 अगस्त 2016 में उत्तराखण्ड सरकार से एमओयू के समय करार में पैरा नम्बर 6 ़2 में यह स्पष्ट दर्ज है कि नेशनल हार्ट इंस्टियूट इस सेंटर पर सेवाओं के लिए पीजीडीसीसी या एॅम डी प्रशिक्षित चिकित्सकों की नियुक्ति करेगा । इस साझा समझौते के अनुसार ही इन चिकित्सकों को उत्तराखण्ड चिकित्सा परिषद से पंजीयन के बाद ही बेस हाॅंस्पिटल अल्मोड़ा में पदस्थ किया गया था । यादव ने कहा कि नेशलन हार्ट इंस्टिटयूट से वरिष्ठ हदयरोग विशेषज्ञों ने 216 दिन बेस चिकित्सालय में अल्मोड़ा में सेवायें दी जिसमें से 108 दिन मैने स्वय बेस अस्पताल अल्मोड़ा सेवायें दे चुका हूँ।
उन्होंने कहा कि मेरा किसी भी व्यक्ति विशेष या राजनैतिक दल से कोई सम्बन्ध नही है मेरे इस प्रकरण को राजनैतिक रंग न दिया जाय बेस अस्पाताल स्थित हार्ट केयर सेंटर को शासन ने नहीं हमने बंद करने का फैसला लिया है । गुण्वता पूर्व स्वास्थ्य सेवाओं के उपलिब्धि हेतु दूरगामी एवं तवरित निर्णय की आवश्यकता होती है जो शासन के कार्यप्रणाली में लाल फीताशाही के चलते संभव नही है । पत्रकार वार्ता के दौरान सस्था से जुड़े महिपाल पिल्खववाल भी मौजूद थे ।
बाॅक्स
डाॅक्टरों की योग्यता पर सवाल उठाने वालों को भेजा नोटिस
अल्मोड़ा। डाॅ यादव ने कहा कि हार्ट केयर सेंटर मे ंतैनात डाॅक्टरों की योग्यता पर सवाल इस्टिटयूट की छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया गया उससे वह व्यथित है । उन्होनंे कह कि जिन लोगों द्वारा नेशनल हार्ट इंस्टिटयूट व बेस के हार्ट केयर सैन्टर के चिकित्सकों की योग्यता पर सवाल उठाया गया है उनको को मान हानि का नोटिस भेजा जा चुका है ।
बाॅक्स
गरीबों के लिए उत्तरायण हाॅस्पिटल के द्वार खुले हैं
अल्मोड़ा । डाॅ ओपी यादव ने कहा कि यहां गरीब मरीजों दर्द अब भी मेरे दिल में है उन लोगों के लिए उत्तरायण हाॅस्पिटल द्वारा हमेशा खुले रहेगे । मै गरीब जरूरत मंद लोगों की व्यक्ति गत तैर पर व गैर सरकारी सेवा सस्थानो में जो गरीबों के इलाज हेतु बिना शर्त सहायता देता रहुगा । पूर्व में भी अल्मोड़ा में समाज सेवी चिकित्सक डाॅ कर्नल पंत एवं मुक्ती दत्ता के आमंत्रण पत्र पर अल्मोड़ा में तीन बार हृदय रोग शिविर लगाये थे और मैने ठान लिया है कि मै नेशनल हार्ट इंस्टिटयूअ अपनी जिम्मेदारी के साथ साथ कुमाऊँ क्षेत्र के लिए हृदय रोग के इलाज के लिए सुविधा मुहैया हेतु प्रयास करूगा।