रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग मेें देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ मे मलवा आने से अवरुद्ध है। जिले के अन्य कई जगह पर पत्थर मलवा आने से सडके बंद है, हालांकि संबंधित विभाग और आपदा प्रबन्धन की टीमेें मौके पर मौजूद है सड़को को जेसीबी मशीनों द्वारा खोलने के प्रयास जारी है।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते सिरोबगड़ में भारी मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध होने से यातायात बाधित हुआ है,लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने से खतरा बना है, हालांकि आपदा प्रबन्धन टीमें मौके पर मौजूद है और यात्रीयों को सुरक्षित रोका जा रहा है,जैसे से सड़क से जेसीबी मलवा हटा रही है वैसे ही वाहनों को कड़ी सुरक्षा निगरानी में छोड़ा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग के सम्पूर्ण हिस्सों में निरन्तर भारी बारिश हो रही है,जिस कारण कुछ स्थानों पर मलबा व पत्थर इत्यादि आने से मार्ग भी बाधित हो रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं व कांवड़ियों तथा आम जनमानस से अपील की है कि ऐसे बारिश के मौसम में अनावश्यक रूप से आवागमन न करें,सुरक्षित स्थान पर रहें।











