|
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
स्वच्छ भारत मिशन-क्लीन इंडिया-2 के तहत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने सिंगल यूजर प्लास्टिक के उपयोग के नुक्सान के संबंध में जानकारी दी गई।
तलवाड़ी महाविद्यालय परिसर से बाजार होते हुए ग्राम सभा तलवाड़ी स्टेट तक सिंगल-यूजर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह एवं तलवाड़ी स्टेट ग्राम प्रधान दीपा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इस दौरान स्वंयम सेवकों ने मार्ग में पड़े सिंगल यूजर प्लास्टिक का संकल्प कर उसका उचित निस्तारित किया गया।
इस दौरान आयोजित एक सभा में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों के द्वारा लोगों को सिंगल मूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए उसका परित्याग करने की अपील की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रतिभा आर्य एवं द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनीश कुमार, प्राध्यापक डॉ शंकर राम, डॉ अनुज कुमार, डॉ ललित जोशी, डॉ पुष्पा रानी, डॉ सुनील कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ कुलदीप जोशी, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ सुनीता भंडारी, डॉ निशा ढौंडियाल, डॉ संतोष पंत आदि ने विचार व्यक्त किया।