8 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, प्रतिभागी टीमें पहुंची औली
प्रकाश कपरूवाण
औली। विश्वविख्यात हिम क्रिडा स्थल औली की ढलानों में 8 से 10 फरवरी तक होने वाली स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दस टीमें औली पहुंच गई हैं। नेशनल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता के लिए औली पूरी तरह से तैयार हो गई है।
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग, जीएमवीएन, आईटीवीपी ने राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की शानदार तैयारियां कर ली हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
सीएम 8 फरवरी को दस बजे औली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद की हैं। प्रतियोगित में सेना तथा आईटीबीपी के अलावा देश के विभिन्न राज्यों की दस टीमें भाग ले रही हैं। प्रतिभागी टीमों का औली व जोशीमठ पहुंचना शुरू हो गया है। देर सायं तक देश भर की सभी टीमें पहुंच जाएंगी।
विश्वविख्यात हिम क्रिडा केंद्र औली की विश्व स्तरी स्कीइंग ढलानें इन दिनों बर्फ से लबालब हैं। जीएमवीएन द्वारा पूरे स्की स्लोप को स्कीइंग के लिए समतल कर लिया है। स्की रुट पर नेट लगाने के साथ सााि स्टार्ट प्वाइंट व फिनिश प्वाइंट फ्लैग लगा लिए गए हैं।
हालांकि शुक्रवार को दोपहर बाद औली में बर्फबारी का सिलसिला शुरु हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। बर्फबारी के बीच ही जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जीएमवीएन के साथ ही पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान, आईटीवीपी औली के कार्मिक पूरी मुस्तैदी के साथ उद्घाटन समारोह की तैयारी में जुटे हैं।
औली में विभिन्न टीमों के प्रतिभागियों के अलावा देश-विदेश के सैलानी भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। बर्फबारी के बीच ही पर्यटक, प्रतिभागी रोपवे से औली पहुंच रहे हैं और चेयर लिफ्ट का लुफ्त भी उठा रहे हैं।












