पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की 24 व 25 जुलाई को नागपुर में सम्पन्न हुई दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के पश्चात लौटे पार्टी के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से 2022 में होने जा रहे चुनावों पर भी चर्चा हुई तथा निर्णय लिया गया कि पार्टी उत्तराखंड, पंजाब व उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तथा उत्तराखंड में भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर प्रत्याशी चयन का कार्य शुरू कर दिया जाय तथा सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाय।
इसके अलावा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिसंबर में होने जा रहे चुनाव पर भी चर्चा की गई तथा सदस्यता अभियान हेतु कार्यकर्ताओं से घर पर जाने का आह्वान किया गया, तथा निर्णय लिया गया जनहित के मुद्दों व जनसमस्याओं को लेकर पार्टी “संसद आपके गांव” कार्यक्रम चलाएगी , इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में आगामी 1 अगस्त को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की देहरादून में बैठक सुनिश्चित की गई है जिसमें 2022 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी बोरकर, व अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे, उत्तराखंड से प्रभारी दयाराम,राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, राज्य महासचिव हरीश मौर्य ने भाग लिया, इस अवसर पर हेमराज सिंह पटेल राष्ट्रीय महासचिव भी मनोनीत किया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ के एस चौहान, लीगल सेल के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश एडवोकेट एस पी सिंह,महिला सेल की अध्यक्ष इंजीनियर नीलिमा भटकर ,आर के विद्यार्थी, के पी रंगारी,उमेश रजक,निशांत पटेल के डी रंजन सहित विभिन्न राज्यों के प्रभारी अध्यक्ष व महासचिव उपस्थित रहे












