ज्योतिर्मठ, 05नवंबर।
उत्तराखंड संभाग के अन्तर्गत गोपेश्वर अंचल के दस दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग का उद्घाटन गुरुद्वारा परिसर ज्योतिर्मठ मे हुआ, मां भारती के चरणों में द्वीप प्रज्वलन के उपरांत अपने सम्बोधन मे गोपेश्वर अंचल प्रभारी श अतुल शाह ने एकल अभियान के कार्यों का महत्व बताते हुए आचार्य की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जोशीमठ नगर कार्यवाह द्ववेश्वर प्रसाद थपलियाल ने एकल अभियान के कार्यों की सराहना करते हुए नवीन आचार्य बहनों को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कार्य क्षेत्र मे गुणवत्ता के साथ विस्तार का आवहान किया।
पीपलकोटी संच अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद हटवाल ने कहा कि एकल अभियान से जुड़कर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है उन्होंने भी नवीन आचार्य बहनों को शुभकामनाएं दी। ओमप्रकाश डोबाल जी ने कहा आचार्य बहनें इतने विषम परिस्थितियों में भी इतने उत्साहपूर्वक कार्य कर रहे, देश एवं प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भी अपने जिम्मेदारी का निर्वाह कर भारतीय संस्कृति के संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे तपोवन संच के अध्यक्ष भालचंद्र चमोला ने एकल के मार्गदर्शक स्नेहपाल बाबूजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए समापन सत्र की घोषणा की। संचालन रश्मि नेगी ने किया।
इस अवसर पर अंचल टोली /संच टोली 45आचार्य उपस्थित रहे।












