
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा आज 18 सितंबर 2022 को जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट की कार्यदायी संस्था मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0 लि0 के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया कि रेलवे संबंधित कार्यों में नियुक्त बाहरी जनपदों व राज्यों के जो भी अधिकारी से लेकर कर्मचारी अर्थात श्रमिक वर्ग तक जो भी बाहरी व्यक्ति यहां पर कार्यरत हैं प्रत्येक व्यक्ति का शत.प्रतिशत सत्यापन करवाया जाए।

पुलिस उपाधीक्षक घिल्डियाल ने रेलवे निर्माण कम्पनीयो के अधिकारीयों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए गए कि सभी व्यक्तियों द्वारा उनके गृह राज्य या जनपद से सत्यापन सम्बन्धी विवरण लाकर उपलब्ध कराएंगे तथा उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का कोई अपराध होने अथवा न होने सम्बन्धी शपथ पत्र भी भरकर उपलब्ध कराएंगे। इस कार्यवाही को एक अभियाना के तहत जल्द से जल्द कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मनोज बिष्ट, चौकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार, उपनिरीक्षक अभिसूचना इकाई दिव्य आलोक प्रभाकर सिंह बिष्ट सहित मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 के पदाधिकारी उपस्थित रहे।











