प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर जनरल एमएल असवाल के नेतृत्व मे पूर्व सैनिक लीग के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने स्टेशन हेडक्वार्टर जोशीमठ में पूर्व सैनिकों से भेँट कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
पूर्व सैनिक लीग कॉर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल ने राज्य स्तरीय पूर्व सैनिक टीम का स्वागत करते हुए पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
श्री थपलियाल द्वारा दिए गए पत्र मे कहा गया है कि जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी से पूर्व सैनिकों का स्टेशन हेडक्वार्टर जोशीमठ में आवागमन बना रहता है, साथ ही जोशीमठ पर्यटन व तीर्थाटन का भी केन्द्र है, यहाँ एक सैनिक विश्राम गृह की नितांत आवश्यकता है।
पत्र में कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी मे पूर्व सैनिक अस्पताल के लिए भूमि हस्तांतरित कराने, उत्तरकाशी में सैनिक अस्पताल के लिए आवंटित भूमि से विद्युत ट्रांसफार्मर हटवाने, सीमान्त जनपदों के क्षेत्रवासियों व पूर्व सैनिकों का पलायन रोकने के लिए पर्यटन व ट्रैकिंग को बढ़ावा दिए जाने, तपोवन तप्तकुण्ड का भूगर्भीय सर्वेक्षण व सौंदर्यीकरण कराने, डयाली सेरा ट्रैकिंग स्थल को विकसित किए जाने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार के माध्यम से प्रयास कराए जाने के साथ सीमावर्ती जनपदों मे भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने का भी आग्रह किया।
पूर्व सैनिक संगठन की राज्य स्तरीय टीम मे मेजर जनरल श्री असवाल के अलावा उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर मुकुल भण्डारी, कर्नल चन्द्र शर्मा व कमांडर केसी तिवाड़ी, सेना के ले कर्नल विनोद राठौड़, ब्रिगेड मुख्यालय के सूबेदार मेजर गोबर्धन शामिल थे।
पूर्व सैनिकों के इस मेल मिलाप कार्यक्रम ब्लॉक प्रतिनिधि हरि सिंह राणा, कैप्टन धीरज सिंह, कैप्टन रघुवीर सिंह, सूबेदार नंदराम सती, सुरेन्द्र सिंह नेगी, महाबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।