देवाल – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित एव ग्रामोत्थान परियोजना के साथ अनुबंधित सुनंदा कलस्टर मुंदोली की वार्षिक आम सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री तेजपाल रावत, विशिष्ट अतिथि प्रभारी खंड विकास अधिकारी देव बहादुर सिंह, तथा स्थानीय प्रधानगणों एव क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
संचालन करते हुये परियोजना से आजीविका समन्वयक अर्जुन नेगी ने कलस्टर की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र की आवश्यकताओं और विकास की संभावनाओं पर चर्चा
की गई। कलस्टर अध्यक्षा सुशीला देवी ने सहकारिता के माध्यम से कृषि उन्नति, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण तथा स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर विचार प्रस्तुत किए गए। प्रधान हरनी रीता पांडेय ने कलस्टरकी उपलब्धियों का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, सहयोग और आर्थिक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। बिजनेस प्रमोटर ने वित्तीय वर्ष के आय-व्यय एव गतिविधिविधियों के विवरण सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया।
ब्लॉक प्रमुख श्री तेजपाल रावत ने अपने संबोधन में कहा, “सहकारिता का आधार विश्वास, पारस्परिक सहयोग और साझा प्रयास है। यदि हम एकजुट होकर काम करें तो हमारा समूह न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि उद्यमिता की पहचान भी स्थापित करेगा। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की योजनाओं को विभागीय युगपतिकरण मे प्राथमिकता देने की बात कही। प्रभारी खंड विकास अधिकारी देव बहादुर सिंह ने योजनाओं का लाभ प्रत्येक सदस्य तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तभी संभव है जब संगठन सक्रिय भूमिका निभाए।
निदेशक मंडल के चुनाव पर आम सभा मे यथावत रखने का निर्णय लिया गया। उद्यान विभाग, पशुपालन, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान, स्वास्थ्य विभाग, विधिक सेवा के कार्मिंको ने अपनी विभागीय योजनाओं को समूह सदस्यों के सम्मुख जानकारी दी।
कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य के लिये मोहनी देवी, कमला देवी, पुष्पा देवी, किरन, रेवती देवी, राधिका देवी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान रीता पांडेय, राधा देवी, पुष्पा देवी, मीना देवी, कै० बीर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा देवी, लक्ष्मी देवी, पारी देवी, बीएमएम जियाउल हसन,, एमएनई लक्ष्मण नैनवाल, कमल दानू, रेखीय विभागों के प्रतिनिधि, ग्राम संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।












