रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नदी उत्सव कार्यक्रम को गुलाबराय मैदान में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र .छात्राओं के बीच पेंटिग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया गया। जबकि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान भी चलाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी एंव अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी राहुल डबराल ने की।
आपको बता दे आज शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग द्वारा गुलाबराय मैदान में स्वच्छता अभियान चलाते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया।
वहीं कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुषी बर्त्वाल, द्वितीय खुशी रावत, तृतीय स्थान पर वैष्णवी शर्मा रहे। इसके बाद टेलिंग स्टोरी में प्रथम प्राची सती, द्वितीय पायल नेगी, तृतीय स्थान पर काजल रही। जबकि क्विज कॉम्पिटिशन में राइंका रुद्रप्रयाग के छात्र प्रथम स्थान पर रहे।उसके बाद मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोंगो द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राइंका रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी ने कहा कि गंगा के संरक्षण हेतु जब तक हम नदियों को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास नहीं करेंगे तब तक नदियों का संरक्षण संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा सभी को धरातल पर कार्य करने की अहम आवश्यकता है।
नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी राहुल डबराल ने कहा कि केंद्र सरकार नदियों को बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही। जिसके चलते हम आम नागरिकों को नदियों के संरक्षण के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं।समय .समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते हैण्
कार्यक्रम मे पहुँचे बच्चो ने नदी उत्सव के माध्यम से सभी को संदेश दिया कि हम सबको स्वच्छ गंगा अभियान के साथ.साथ सहायक नदीयों को भी साफ व सुंदर रखने मे अपना पूरा योगदान देना चाहिए। अंत में सभी ने गंगा को साफ रखने की सामूहिक रूप मे शपथ ली।
इस अवसर पर शशि प्रसाद पुरोहित, बीएस जेठूरी, दिव्या नौटियाल, अंजली रौथान, आशा नेगी, आनन्द पंवार, सुनीता सेमवाल, अभिलाषा पंवार, कविता आदि मौजूद रहे। मंच संचालन राजेन्द्र, विजयपाल व निशा ने सयुंक्त रूप से किया।