रिपोर्ट नदीम परवेज पिथौरागढ़ धारचूला
धारचूला मे चल रहे सिचाई विभाग के कार्यस्थल मे नेपाल ने अचानक किया पत्थरबाजी, मजदूर को लगी चोट, लोगों ने भाग कर बचाई जान। सिचाई विभाग के पकज महरा अवर सहायक अभियंता ने बताया की कार्य चल रहा था, अचानक नेपाल की तरफ से पत्थर बाजी शुरू हो गयी। सभी मजदूरों को जान बचाकर भागना पडा।
नेपाल के पुलिस के लोग भी धारचूला धटना स्थल मे पहुचें ।ओर उन्होंने कहा की अब नही होगा हमने पुलिस लगा दि है। बता दे की नेपाल के द्वारा धारचूला के सुरक्षा कार्य पर लगातार आरोप कर कहीं न कही हर समय व्यवधान किया जाता रहा है। नेपाली लोग एक तरफ रोटी बेटी की बात करते है। वही दुसरी तरफ कालापानी लिपूलेख का राग भी नही छोडते। अब पत्थरबाजी का नया अदांज नेपाल ने शुरु किया है।
सयुंक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही नेपाल के जिलाधिकारी से वार्तालाप भी किया ओर कल एक बैठक भी नेपाल के साथ करने की बात भी कही।
बाइट – – पकज महर सिचाई विभाग अवर अभियंता धारचूला
बाइट – – सयुंक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी धारचूला