ज्योतिर्मठ, 26फरवरी।
ज्योतिर्मठ पुलिस ने नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को धर दबोचा।
प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली ज्योतिर्मठ पर एक नेपाली मूल की महिला द्वारा दी गई तहरीर जिसमें उसने जयगणेश रावल पुत्र जस बहादुर निवासी ग्राम भामबाडा नगर पालिका क्षेत्र छायानाथ राडा, जिला मुगू आंचल करनाली नेपाल, हाल निवासी कोतवाली ज्योतिर्मठ उम्र 33 वर्ष जो उनकी 13 साल की नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा है व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है ।
महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्योतिर्मठ पर तत्काल धारा-376,506 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत जयगणेश रावल के खिलाफ मामला पंजीकृत कर विवेचना महिला उप नि0 मीता गुसांई के सुपुर्द की गयी।
चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इस जघन्य अपराध पर सख्त रुख अपनाते हुए कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस को मामले की त्वरित जांच और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिये गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। द्
बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार अभियुक्त कर्णप्रयाग में अलकनन्दा नदी किनारे शमशान घाट के पास बने रैन बसेरे में छुपा हुआ है। जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापा मारकर अभियुक्त जयगणेश रावल को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली जोशीमठ पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाकर समय से आरोप पत्र प्रेषित करने तथा माननीय न्यायालय में ठोस पैरवी किए जाने के सख्त निर्देश दिये गए है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस जघन्य अपराध के लिए अभियुक्त को कठोर सजा मिले। इससे समाज में ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ एक कड़ा संदेश जाएगा।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक दिनेश पंवार, विजय जखमोला व कांस्टेबल हरीश कांडपाल थे।