
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। ऋषिगंगा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नेताओं के पहुंचने का दौर जारी है। केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक समेत तमाम नेता आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और वहां के हालातों का जायजा लिया।
डा.रमेश पोखरियाल निशंक आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन पहुंचे। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्य में तेजी लाई जा रही है, फंसे हुए लोगों को निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिन गांवों का संपर्क कट गया है, वहां राहत पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सांसद तीरथ सिंह रावत, मंत्री धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, विधायक मनोज रावत, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट भी घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दौरान गढ़वाल सांसद एवं प्रभारी मंत्री पीड़ित परिजनों से मिले, उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जिंदगियों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।












