नई शिक्षा नीति पर, रसायन विज्ञान पर लिखी किताबों पर, प्रो0 देवेन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष, राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति द्वारा लेखक के प्रयास को सराहनीय बताया और लेखकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इनका अध्ययन किया जाना चाहिए। लेखकों द्वारा पूर्व राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार श्री भगत सिंह कोशियारी, मुख्यंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, दून विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव महोदय समेत सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया गया। लेखकों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, उच्च शिक्षा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतुलनीय सहयोग हेतु भी धन्यवाद व्यक्त किया गया।