फोटो—
01- तमक चटटान के ऊपर दरारें ।
02–नीती घाटी की सडक खोलने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजते ब्लाक प्रमुख व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भारत-तिब्बत सीमा को जोडने वाला एक मात्र मोटर मार्ग दसवें दिन भी नहीं खुल सका। दोनांे ओर ग्रामीण सडक खुलने के इंतजार में हैं। बीआरओ की टीम ने चटटान के ऊपर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्र प्रमुख ने सीएम को ज्ञापन भेजकर सामरिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण नीती मोटर मार्ग को जल्द खुलवाने की मांग की है। आज हेली सेवा भी शुरू नहीं हो सकी।
सीमान्त नीती घाटी को जोडने वाली सडक दसवें दिन भी नही खुल सकी। सुराईथोटा से आगे तमक में चटटान से लगातार बोल्डर व पत्थरांे की बारिश के कारण सडक नहीं खुल पा रही है। हॉलाकि पत्थरों की वर्षात रूकने पर कभी कभार बीआरओ मलबा हटाने का काम तो कर रहा है, लेकिन पत्थरांे की वर्षात जारी रहने से कार्य करने में भी बाधाएं आ रही है। तमक में एक ऐसी चटटान से पत्थरो की वर्षात हो रही है उसका मलबा सडक में काफी दूर तक फैल रहा है, यदि पत्थरों की वर्षात रूक भी गई तो मलबा हटाने में ही कई दिन लगेंगे। इस बीच बीआरओ की एक टीम ने बृहस्पतिवार को चटटान के टॉप पर जाकर सर्वेक्षण किया, बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार चटटान के टॉप पर बडी-बडी दरारें पडी हैं, और ऐसे में उस स्थान से किसी प्रकार की छेड-छाड करना भी किसी खतरे से खाली नहीं है।
कर्नल कपिल के अनुसार चटटान से पत्थरों की वर्षात रूकने पर बीच-बीच में बीआरओ की मशाीनें मलबा साफ तो कर रही हैं लेकिन मलबा इतना ज्यादा है कि उसे हटाने में भी समय ही लगेगा।
घाटी के ग्रामीण विगत कई दिनों से नीती घाटी के दर्जनों गॉवों में फॅसे ग्रामीणों के लिए हेली सेवा शुरू करने की मांग कर रहे है, और प्रशासन की ओर से बृहस्पतिबार से हेली सेवा शुरू कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन सेवा शुरू नही हो सकी। जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने मौके से लौटकर बताया कि मौसम की खराबी के कारण हेली सेवा बृहस्पतिवार से शुरू नही हो सकी,हेली को आधे रास्ते से ही वापस लौटना पडा, शुक्रवार को पुन हेली सेवा शुरू करने का प्रयास किया जाऐगा।
इधर जोशीमठ के क्षेत्र प्रमुख व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तमक मे वैकल्पिक ब्यवस्था बनाने व हेली सेवा तत्काल शुरू कराने की मंाग की है। इस ज्ञापन मे कहा गया है कि विगत दस दिनो से सडक अवरूद्ध होने के कारण नीती घाटी मे खाद्यान्न, संचार, व स्वास्थ्य सुविधाओ की समस्या सामने आ गई है,, ज्ञापन मे सामरिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण भारत-तिब्बत सीमा की सडक को खोलने व वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की मांग की है। सीएम को भेजे इस ज्ञापन मे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी सेहित अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर है।