रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नवनिर्वाचित डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने मंगलवार को कालू सिद्ध बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके पश्चात पूरे माजरी ग्रांट मंडल में जीवन वाला, माजरी लाल तप्पड़ बालकुमारी, शेरगढ़ आदि स्थानों पर रोड शो कर सभी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गैरोला ने कहा की यह कार्यकर्ताओं की जीत है और इसी के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विकास कार्यों और खासकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर जनता की मोहर है।
इस अवसर पर माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल चंद्रभान पाल मनीष नैथानी नगीना रानी संपूर्ण सिंह रावत, नरेंद्र नेगी, मुकेश, जरनैल सिंह कुसुम शर्मा रोहित छेत्री प्रकाश कोठारी, आशा सेमवाल, प्रताप सिंह, महेन्द्र, सुमनलता सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।












