रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली।थराली के अंतर्गत नंदानगर एवं थराली विकासखंडों की दो मोटर सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई हैं।इन स्वीकृतियों पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है। जबकि क्षेत्रीय जनता ने इसके लिए क्षेत्रीय विधायक टम्टा के विशेष प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि नई सड़कों की स्वीकृति के तहत थराली विकासखंड के अंतर्गत लोल्टी- बज्वआण मोटर सड़क से ग्राम पंचायत देवलकोट के मलियाल मंदिर तक साढ़े तीन किमी एवं नंदानगर ब्लाक के ल्वाणी -रामणी मोटर सड़क के किमी दो धतुरगेठा से मथकोट तक दो किमी लिंक ग्रामीण मोटर सड़कों के निर्माण की राज्य सरकार ने स्वीकृति देते हुए इन सड़कों के सर्वेक्षण एवं डीपीआर गठन के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को धनराशि स्वीकृत की हैं। जिससे जल्द ही डीपीआर गठन के बाद दोनों सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।इन स्वीकृतियों पर विधायक ने सीएम धामी एवं कैबिनेट मंत्री महाराज का आभार जताया। जबकि थराली के मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, राकेश भारद्वाज,गिरीश चमोला, नंदानगर के वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेंद्र सिंह रावत आदि ने सड़कों की स्वीकृति को विधायक का विशेष प्रयास बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।