रिपोर्ट:लक्ष्मण सिंह नेगी
जोशीमठ/चमोली। उर्गम घाटी पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्थान है यहां पर पंच बद्री में श्री ध्यान बद्री पंच केदार में श्री कल्पेश्वर धाम ,फ्यूंला नारायण,वशीनारायण के अलावा दर्जनों ट्रैकिंग रूट इसी स्थान से जाते हैं किंतु मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश बद्रीनाथके हेंलग से उर्गम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है कई बार यहां पर बड़ी-बड़ी हादसा हो चुके हैं और हर वर्ष देश-विदेश के यात्री यहां यात्रा के लिए आते हैं किंतु सड़क खराब होने के कारण आधा अधूरी रास्ते से वापस चले जाते हैं और स्थानीय ग्रामीण लोगों को भी यातायात की बड़ी कठिनाई हो जाती है लगातार सड़क के लिए सरकार के द्वारा भारी भरकम बजट दिया जाता रहा है उसके बाद भी सड़क ठीक नहीं हो पा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को गोपेश्वर में जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें राज्य सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कार्यदायी संस्था पीएम जी एस वाई लोक निर्माण विभाग पोखरी के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार गुस्सा सामने आया गोपेश्वर नगर क्षेत्र में महिलाओं एवं युवाओं बुजुर्गों ने जोरदार नई बाजी की और जिला प्रशासन राज्य सरकार को होश में आने के लिए कहा रैली निकाल करके कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के बैनर के नीचे यह आंदोलन किया गया जिला मुख्यालय गोपेश्व के शहीद स्मारक के पास लोगों ने एक सभा का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भेटा भर्की गीरा वांसा का प्रथम द्वितीय चरण का काम शीघ्र पूरा किया जाए काम में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए ठेकेदार के द्वारा बजरी की जगह मिट्टी डाली जा रही है इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई, इसी सड़क पर किलोमीटर जीरो से किलोमीटर चार तक मालवा हटाने की कार्यवाही करने की मांग की गई।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कार्यदाई संस्था पीएम जी एस वाई लोक निर्माण विभाग पोखरी के खिलाफ, राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी पूरे गोपेश्वर नगर क्षेत्र में किया गया उसके बाद कलेक्ट गोपेश्वर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और कहा गया कि यदि मांगे पूरी नहीं होगी तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा।मांगे भेंटा भरकी गीरा वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम शीघ्र प्रथम एवं द्वितीय चरण का पूरा किया जाए। कल्प गंगा पर निर्माण दिन दो पुलों का कार्य आधा अधूरा रखा गया है जिसे पूरा किया जाना चाहिए। हेलग उर्गम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अधिकांश खराब हो गई है और उसकी मरम्मत कार्य चल रहा है जहां सड़क ठीक ढंग से किया जाय जहां मारोम्त कार्य किया जा रहा है जहां जरूरत नहीं है वहां कार्य किया जा रहा हैजिस पर कड़ी चिंता प्रकट की गई। भेंटा भरकी गीरा वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के असैली गंगा के पास 35 मीटर स्थान का स्टील गार्डन पुल की आवश्यकता है गरसा गार्ड के पास 30 मी सपान की मोटर पुल की आवश्यकता है जिसे राज्य सैक्टर के अंतर्गत स्वीकृत किए जाने की आवश्यकता है इंटर कॉलेज उर्गम में विज्ञान प्रयोगशाला का काम आधा अधूरा पड़ा है उसे पूरा किया जाए। दैवीय आपदा के अंतर्गत घाटी में गई पैदल रास्ते एवं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुए हैं उसके लिए धनराशि स्वीकृत की जाए। इस कार्यक्रम में जोशीमठ के प्रमुख हरिश परमार, प्रधान संगठन जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप नेगी कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, ग्राम प्रधान भारकी मंजू देवी, भेंटा प्रधान हेमलता देवी, ल्यांरी थैणा क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी, भारतीय जनता पार्टी बलबीर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी राजेंद्र सिंह रावत युवक मंगल अध्यक्ष वांसा वीरेंद्र सिंह गीरा कुंदन सिंह हर्षवर्धन सिंह फर्स्वाण मेला समिति अध्यक्ष भरकी भेंटा भूतपुर सैनिक भोला सिंह नेगी, नंद सिंह नेगी, जगत सिंह सूरज राधा देवी हेमलता देवी पूरन सिंह चौहान रघुवीर चौहान लक्ष्मण सिंह पंवार, सुभाष रावत, चंद्र मोहन सिंह, युवक मंगल दल अध्यक्ष भेंटा देवेंद्र सिंह चौहान बहादुर सिंह रावत उत्तराखंड आंदोलनकारी, देवेंद्र सिंह पंवार, दीपा देवी, उमा देवी, पूर्व देवी, वौणी देवी, सहित सहित कई जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।