रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
- जोशीमठ/चमोली। आज शाम को ठीक 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच में दशोली, जोशीमठ के 150 गांव में मसाल जुलूस एवं कैंडल मार्च किया गया। सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक मोटर वर्ष 2007-8 में स्वीकृत हुई थी और आज तक यह सड़क पूरी नहीं हो पाई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क को बनी थी किंतु यह सड़क आज तक अपने मूल स्थान तक नहीं पहुंच पाए। स्यूण और डुमक गांव के बीच में एक चट्टान पर ठेकेदार द्वारा 2 वर्ष से कार्य बंद कर दिया गया है और लाखों रुपया खर्च करने के बाद भी आज भी लोग 20 किलोमीटर पैदल जाने के लिए मजबूर है गुस्सा यह ग्रामीणों ने आंदोलन की रूपरेखा तय की है आज सिंबॉलिक रूप से कैंडल मार्च एवं मसाल जुलूस का आयोजन किया गया इसके बाद आगे आंदोलन की रणनीति पर 27 दिसंबर को जिलाधिकारी को दिए जाने वाले ज्ञापन से स्पष्ट हो पाएगी, इसके अलावा उर्गम घाटी कि ग्रामीण सन वैली, दशोली दर्शनों ग्रामीण लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सेदारी की उर्गम हेंलग उर्गम मोटर मार्ग अत्यधिक खराब स्थिति है और इसकी मरम्मत के लिए सरकार द्वारा धनराशि प्राप्त हुई है उसे धनराशि का प्रयोग उन स्थानों में किया जा रहा है जहां पर सड़क ठीक है और जहां टूट है वहां पर कार्य नहीं हो रहा है ग्रामीणों की मांग है कि क्षतिग्रस्त जगह पर बजट को खर्च किया जाए, भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के असैली गंगा गरसा गाड पर मोटर रोड पुल स्वीकृत किया जाए, तमाम मुद्दों के साथ लोगों ने अपना समर्थन दिया अपने-अपने गांव में मसाल जुलूस निकाला गया पंचायत
भेंटा के अंतर्गत भेंटा में हर्षवर्धन सिंह फर्स्वाण मेला कमेटी के अध्यक्ष भरकी में मंजू देवी ग्राम प्रधान एवं महिला मंगल अध्यक्ष राम देवी की अध्यक्षता में रैली निकाली गई भेटा, भेंटा, युवक मंगल दल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान एवं युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रेम सिंह पंवार महिला मंगल अध्यक्ष कुसुम देवी , पूर्व महिला मंगल अध्यक्ष विनता देवी कंडवाल ग्राम संगठन के पदाधिकारी वार्ड मेंबर वन पंचायत के सदस्य आम नागरिक भेंटा में मसाल जुलूस रैली निकाला।पिलखी पंचायत भवन में श्री भोला सिंह पूर्व सूबेदार साहब एवं महिला मंगल अध्यक्ष पूर्व युवक मंगल अध्यक्ष नंदा सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी पूर्व प्रधान व कल्प विकास आंदोलन के सचिव की अगवाई में रैली निकाली , उर्गम मे प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी श्री शंकर सिंह चौहान अध्यक्ष कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन फ्यूंला नारायण फ्रेंड्स ग्रुप के उजागर सिंह उर्गम के युवक मंडल अध्यक्ष अभजीत, वीरेंद्र सिंह राजेंद्र रावत मेला समिति के अध्यक्ष उर्गम गण मान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रैली निकाली गयी उर्गम मुख्य बाजार में शाम 7:00 बजे रैली का आयोजन है, भरकी में ग्राम प्रधान मंजू देवी युवक मंगल अध्यक्ष सुभाष सिंह महिला मंगल अध्यक्ष रामा देवी एवं महिला अन्य सदस्य ग्राम पंचायत के पंच सरपंच की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया है। थैग गांव में भी ग्राम प्रधान महावीर सिंह पंवार पल्ला गांव जखोला पूर्व क्षेत्र पंचायत वीरेंद्र ,अरोसी ग्वाणा में पूर्व ऑर्डिनरी कैप्टन रघुवीर सिंह पंवार, रघुवीर सिंह चौहान पूरन सिंह चौहान सरपंच लक्ष्मण सिंह युवक मंगल अध्यक्ष महिला मंगल अध्यक्षआदि लोगों की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया स्यूण,वेमरू,डुमक गांव में रैली का आयोजन किया गया कुछ लोगों पर लोगों ने कैंडल मार्च किया और कुछ लोगों पर मसाल जुलूस का आयोजन किया गोपेश्वर शहर में भी रैली का आयोजन किया गया। लोगों ने बड़ी तादाद में आंदोलन में भागीदारी की।