रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ। सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के कार्य शुरू करने के लिए आंदोलन तेज होने लगा डुमक गांव के युवा निकले पदयात्रा पर आज पहुंचेंगे उर्गम घाटी के वांसा गांव जोशीमठ चमोली जोशीमठ प्रखंड का दूरस्त गांव डुमक जहां आज पहुंचने के लिए 24 किलोमीटर से अधिक पद यात्रा करके पहुंच जाता है जिला मुख्यालय से कठिन चढ़ाई का रास्ता तय कर इस गांव में पहुंचा जाता है और गांव पहुंचने के बाद सुकून महसूस तो होता है किंतु प्रकृति का सुंदर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से रचा बसा गांव डुमक है यहां से रुद्रनाथ शरट मार्ग से मात्र 7 किलोमीटर ही है यहां वजीर नंदा देवी का प्राचीन मंदिर है चारों ओर से घने जंगल के बीच में डुमक गांव वसा है यहां की जनसंख्या 350 की लगभग है गांव में नगदी फसल चौलाई राजमा होती है यहां से दर्जन ऑन ट्रैक रूट के मार्ग स्थित है यदि वचिंत है तो मात्र मोटर मार्ग से वंचित है वैसे तो ग्रामीणों ने शिक्षा के लिए भी एक बड़ा संघर्ष किया और जनता हाई स्कूल खोल करके यहां के बच्चों को शिक्षा प्रदान की किंतु मोटर मार्ग वर्ष 2007-8 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रथम चरण में स्वीकृत हो चुकी थी जिसे सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के नाम से जाना जाता है यह सड़क 29 किलोमीटर लंबी बनी थी किंतु आज तक सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया यह सड़क एक दूरदर्शिता के रुप में स्वीकृत कराई गई थी कि जोशीमठ विकासखंड और दशोली विकासखंड के 20 से अधिक ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा और अधिकांश ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिला किंतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (pmgsy) पोखरी के कारण यह सड़क नहीं बन पाई एक तरफ जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी लोग कह रहे हैं कि हम सड़क को सही ढंग से निर्माण के लिए समरेखण बदल रहे हैं वही डुमक के ग्रामीण अब आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है आज साल के पहले दिन वहां के नौजवान सड़क की मांग को लेकर जगह-जगह से पदयात्रा के लिए चल पड़े हैं आज ग्रामीणों ने डुमक गांव में एक रैली करके पद यात्रा का प्रस्थान किया और सरकार को कड़ी चेतावनी दी की जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी हम तब तक आंदोलन करेंगे सरकार से मांग कर रहे हैं कि शीघ्र सड़क पुराने ही समरेखण पर निर्मित करें और नहीं तो वोट भविष्य सरकार से लेकर तमाम तरह के हथकंडे आंदोलन में किए जाएंगे पूर्व प्रधान डुमक प्रेम सिंह सनवाल ने कहा कि विभागीय लोग जानबूझकर के हमारे गांव को मोटर मार्ग से वंचित कर रहे हैं यह एक सोचीसमझी चाल है और हम इसे होने नहीं देंगे उन्होंने कहा कि दो सप्ताह तक सघन रूप से पदयात्रा के माध्यम से लोगों का समर्थन मांगा जाएगा और आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी चमोली के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की पदयात्रा में कई नौजवान शामिल है आज पदयात्रा डुमक कलगोठ होते हुए उर्गम घाटी के वांसा गांव में पहुंचेगी यहां पर महिला मंगल दल युवक मंगल वांसा उनके द्वारा यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा और कल मोटर मार्ग के समर्थन के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा संयुक्त संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि पूरे क्षेत्र में सड़क का लाभ मिले हमारे गांव को वंचित किया जा रहा है इसके खिलाफ सब लोग हमें समर्थन दें आवश्यकता पड़ी तो हम लोकसभा चुनाव का वोट बहिष्कार भी करेंगे। आज की क्रमिक धरने पर बैठने वालों में लक्ष्मण सिंह सनवाल , मंदोदरी देवी, शकुंतला देवी, सुभद्रा देवी, गंगा सिंह राजेंद्र सिंह, शोवत सिंह, बच्ची देवी आदि लोग उपस्थित थे।










