रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ/चमोली। मठ झड़ेता गांव में आज भी हल्ला बोल पद यात्रा डुमक गांव वजीर मंदिर से चलकर स्यूंण, वेमरु होकर आज मठ झडेता वजनी गांव पहुंची यहां पर लोगों ने पदयात्रा दल का भव्य स्वागत किया।
उसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें संजय राणा ग्राम प्रधान मठ झड़ेता ने कहा कि हर हाल में सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2019 के समरेखण के अनुसार बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जानबूझकर के सड़क को लटकाया जा रहा है किंतु आंदोलन चरम सीमा पर है सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से इस आंदोलन को आगे ले जाना चाहते हैं 18 जनवरी 2024 को गोपेश्वर जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा। पदयात्रा में शामिल पदयात्रा दल के सदस्य लक्ष्मण सिंह सनवाल ने कहां की हम लोग अहिंसा आत्मक आंदोलन के पक्षधर है सरकार ने यदि हमारा आंदोलन को कुचलने की कोशिश की तो हम लोग डुमक गांव से देहरादून विधानसभा तक पदयात्रा करने के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा कि हमारे अंदर की पीड़ा है आजादी के 76 वर्ष के बाद भी हम सड़क की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का हमें अपार सहयोग मिल रहा है। हम लोगों ने शासन प्रशासन के साथ बातचीत का रास्ता खुला रखा है राज्य सरकार की तरफ से जिला प्रशासन तहसील प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से वार्ता की बात हुई थी वह नहीं हो पायी है हम दुखी हैं किंतु हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आज़ डुमक गांव में 14 दिवसीय धरना जारी रहा बड़ी संख्या में लोग कड़ाके के ठंड में भी धरना स्थल पर भाग ले रहे हैं। आंदोलन के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा महिलाओं में काफी आक्रोश है महिलाएं आंदोलन को तेज करने की पक्ष में है। उन्होंने कहा कि कल भी तहसील प्रशासन के लोग डुमक आए थे उनको हमने कह दिया है कि हमारा मोटर रोड़ के संबंध में स्पष्ट दृष्टि कोण है वर्ष 2019 के समरेखण के अनुसार सड़क बननी चाहिए और इसका समर्थन हमें चार दर्जन से अधिक गांव का प्राप्त है। इस संबंध में उर्गम घाटी मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने कहा डुमक गांव पूरे क्षेत्र का पहचान है वहां तक सड़क बननी चाहिए। स्यूंण से डुमक होकर मोटर रोड़ कलगोठ जानी चाहिए। वजीर देवता के बारे में आस्था पूरे क्षेत्र की है इस आंदोलन में घाटी के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
धरना स्थल पर उप निरीक्षक भूवैज्ञानिक दीपक हटवाल चमोली रुद्रप्रयाग का आज पुतला दहन किया गया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। आज समर्थन देने वालों में ग्राम प्रधान संजय राणा मठ झड़ेता , पूर्व प्रधान भगत सिंह राणा, राखी देवी महिला मंगल अध्यक्ष झडेता मठ , अनीता देवी, पुष्पा देवी, गोदावरी देवी, मतवार सिंह, विजय देवी आदि लोगों ने पदयात्रा दल में पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया।











