रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। नंदादेवी राजराजेश्वरी लोक राजजात यात्रा के दौरान लोहाजंग में एक स्वस्फूर्त नंदा मेला आयोजित हुआ।इस मौके पर भारी संख्या में नंदाभक्तो ने नंदा के उत्सव डोले की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। यहां पर भोले महाराज एवं माता मंगला की ओर से एक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में देवी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।नंदा यात्रा के 11 वें पड़ाव मंदोली से 12 वें पड़ाव वांण जाने के दौरान नंदादेवी के उत्सव डोला जैसे ही लोहाजंग पहुंचा नंदा भक्तों ने जोरदार स्वागत करते हुए जयकारे लगाए जिससे पूरा क्षेत्र नंदामय हो उठा। यहां पर सैकड़ों की तादाद में नंदा भक्तों ने नंदा को भेटपावड़ा चढ़ाते हुए पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। इस मौके पर यहां पर भोले महाराज एवं माता मंगला के द्वारा लगाएं गए भंडारे का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने महाराज का भंडारा लगाने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंदोली के ग्राम प्रधान आनंद बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, भाजपा मंडल देवाल के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रमुख नंदा देवी, युवामोर्चा के नेता प्रमोद मिश्रा,वांण के सुरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।इस यात्रा के दौरान मंदोली, लोहाजंग,कुलिंग गांव होते हुए देर सांय यात्रा वांण गांव में पहुंच गई हैं। वांण गांव में गुरुवार दोपहर से ही यात्रा की अगवानी के लिए वांण के ग्रामीण तैयारियां मे जुटे हुए थे। यात्रा के गांव पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान कुरूड कमेटी अध्यक्ष नरेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मंशा राम गौड़,पुजारी राजेश गौड़ योगंबर गौड़, किशोर गौड़, दयाराम गौड़, सुनील गौड़, रिंकू गौड़,लक्ष्मी गौड़, अनसुया प्रसाद गौड़ आदि ने भक्तों की पूजाएं सम्पन्न करवाईं। शुक्रवार को यात्रा निर्जन पड़ाव गैरोलीपातल में प्रवास के लिए पहुंचेगी।