रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी
विकासनगर। आज विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा विकासनगर विधानसभा में स्वीकृत विभिन्न कार्य योजनाओं का कार्यदायी संस्था MDDA के अधिशासी अभियन्ता सुनील कुमार, सहायक अभियन्ता, कनिष्ट अभियन्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें रा. ई. कालेज छरबा, रा. हाई-स्कूल पश्चिमीवाला, रा.ई. कालेज बाडवाला, डाकपत्थर डिग्री कालेज, डाकपथर रोड़ स्थित शहीद स्थल का निर्माण कार्य, विकासनगर के वार्ड – 2 में स्वीकृत कार्यों सहित लगभग एक दर्जन स्थानों पर कार्य किया जाना है। विधायक चौहान द्वारा सभी स्वीकृत योजनाओ का निरीक्षण करने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए।ताकि समस्त स्कूलो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं से होने वाले कार्य का उचित लाभ जल्द से जल्द मिल सके। निरक्षण के दौरान समाज सेवी रिकेश शर्मा, रवि चौहान, भूमि सिंह, सुरेंद्र चौहान, रोशन नेगी, रणजीत सिंह उपप्रधान छरबा, नीरज ठाकुर, हरि बहादुर जिलापचायत सदस्य, दिनेश, अमरजीत सिंह राजू, प्रिंस राणा आदि मौजूद रहे।