रिपोर्ट: ईश्वर राणा
चमोली रानीगढ। दिनाँक 23 सितम्बर 2023 को देवराड़ी मेले का हुवा समापन, मैले में मुख्य आकर्षण स्थानीय स्कूली बच्चो व कनखुल के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किये गए, व कबड्डी प्रतियोगिता हुईं, कबड्डी फाइनल मैच में श्रीनगर की टीम विजेता रही। और महिलामंगल दलो के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई,। क्षेत्रीय विधायक अनिल नोटियाल के सामने क्षेत्र की कही समस्याएं रखी, जिसमें कि मुख्य लाइट की रखी।जिसमें कि मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अनिल नोटियाल ने शिरकत की विशिष्ट अतिथि वि. प्रमुख चंद्रेस्वरी देवी, व मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी ,मेला अध्यक्ष पंकज देवली,मेला सचिव प्रेम देवली,
पूर्व जिला पंचायत गायत्री नेगीबॉलीवुड के उभरते कलाकार भूपेंद्र नेगी, नवीन टाकुली, चैतन्य बिष्ट, विधानसभा संयोजक मनीष चौहान, अधिवक्ता त्रिभुवन भण्डारी आदि लोग मौजूद रहे।