रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी
विकासनगर। विकास नगर एथलेटिक क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर 2023 से 16 दिवसीय वर्चुअल साइकलिंग चैलेंज का आयोजन किया गया था जिसका स्लोगन रखा गया था राइड फॉर गुरु 2023, आज दिनांक 24/09/2023 को इसका समापन समारोह देहरादून के ग्रैनीज़ डेन रिजॉर्ट में किया गया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान और विशिष्ठ अतिथि के रूप में विकासनगर टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के निदेशक जशनदीप सिंह मौजूद रहे, वहीं साइकिलिंग कम्युनिटी की और से अरविंद यादव उपस्थित रहे।विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी साइकिल राइडर्स को सफल आयोजन की बधाई दी, और साथ ही भारत सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने सभी राइडर्स को फिट इंडिया और खेलों इंडिया का ब्रांड अमेसेडर बताया, और क्लब के संचालक प्रभजोत सिंह को आगे भी लोगों को खेलो के लिए प्रेरित करने हेतु प्रोत्साहित किया।विकासनगर क्षेत्र से इस समारोह में एडवोकेट रोशन नेगी और रिकेश शर्मा जी भी शामिल हुए।वहीं दूसरी और टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के निदेशक जशनदीप सिंह ने भी सभी साइकिल राइडर्स को संबोधित किया और बताया की सभी राइडर्स को देख कर वह स्वयं भी काफी उत्साहित और प्रेरित हुए हैं, और आगे भी इस तरह के आयोजनों के सपोर्ट के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।एथलेटिक्स क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया की इस आयोजन में देशभर के 65 साइकिल राइडर्स ने प्रतिभाग किया था जिसमें से सबसे ज्यादा दूरी तय करके पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर अमरिंदर सिंह (2032.39 की मि ) द्वितीय स्थान पर अर्शप्रीत सिंह (1917.20 की मि)और तृतीय स्थान पर उमेश भट्ट (1478.96 की मि) रहे।वहीं दूसरी और महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर वंदना सिंह (1077.15 की मि ), द्वितीय स्थान पर रक्षिता जोशी (830.11 की मि) और तृतीय स्थान पर श्रीमती विश्व धीमान (672.19 की मि) रहे।इसके अलावा इन 16 दिनों की साइकिल राइड में अनेक सरप्राइज़ बूस्टर रखे गए थे जिसमें सभी साइकिल राइडर्स ने पूरे जोर शोर से प्रतिभाग किया, सभी विजेताओं को ट्रॉफीज और इनाम देकर सम्मानित किया गया।प्रभजोत सिंह से बताया की सभी साइकिल राइडर्स का जोश और उत्साह देख कर वो भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और आने वाले दिनों में विकासनगर एथलेटिक्स क्लब और उत्तराखंड साइकिलिंग कम्युनिटी इस तरह के बहुत से कार्यक्रम कराने वाले हैं।इस कार्यक्रम में रोड स्पिन वॉरियर और पहाड़ी पेडलर्स का विशेष सहयोग रहा इस मौके पर कर्नल अनिल गुरुंग, कैप्टन गोपाल राणा, आलोक छेत्री, अरुण कुमार, नितिन छेत्री, जगदीश राम, राजन गुप्ता, अनुज केडियाल, अरुण बनयाल, उमेश भट्ट, जयदीप कंडारी, मयंक चावला, हिमानी गुरुंग, तन्वी चंद्रा, भावना भास्कर पुंज, वंदना सिंह आदि उपस्थित रहे।