रिपोर्ट :हरेंद्र बिष्ट
थराली। थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली का औचक निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आपदाग्रस्त सोल क्षेत्र एवं थराली गांव का भ्रमण कर नुकसान की जानकारी प्राप्त की।बुधवार को प्रातः विधायक ने सीएचसी का आक्समिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर मे साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी चिकित्सप्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये।इस दौरान चिकित्सकों ने अस्पताल मे मेडिकल स्टॉफ की कमी की जानकारी विधायक के सम्मुख रखी जिस पर विधायक ने शासन स्तर पर कार्यवाही करने की बात कही। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ गौरव सिंह ने विधायक को अस्पताल से संबंधित जानकारियां दी।इस के बाद विधायक सोल क्षेत्र में 13 व 17 अगस्त को ब्रहमताल में फटे बादलों के बाद प्राणमती नदी से हुए नुकसान का जायजा लेने बुंगा गांव तक पहुंचे जहां पर उन्होंने आपद से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त कर हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए बंद पड़ें थराली -डुंगरी मोटर सड़क को जल्द से जल्द खोलने के लिए जरूरी कार्रवाई किए जाने,डुंग्री-रतगांव के मध्य प्राणमती नदी में बहे वैलीब्रिज के स्थान पर दूसरा वैलीब्रिज स्थापित किए जाने, व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक ने आपदाग्रस्त थराली गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए।इस अवसर पर थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह सोलवासी,सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, प्रधान प्रेम शंकर रावत, हरीश राम सोलियाल, भानु प्रकाश फर्स्वाण आदि लोग मौजूद थे।