ब्यूरो रिपोर्ट
कर्णप्रयाग। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा गठित समिति ने नवनिर्मित पीजी कला संकाय भवन का तृतीय पक्ष निरीक्षण किया। इस समिति में अध्यक्ष के रूप में उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा नामित नोडल अधिकारी गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.कुलदीप सिंह नेगी,जिलाधिकारी चमोली द्वारा नामित लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता ललित गैड़ी एवं सदस्य सचिव के रूप में कर्णप्रयाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ सम्मिलित रहे। कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के सहायक अभियंता बी.एल.गुप्ता व महाविद्यालय अनुश्रवण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में तृतीय पक्ष निरीक्षण कार्य संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रो.तलवाड़ ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर सात विषय संचालित हैं। नवनिर्मित पीजी भवन के हस्तांतरण से इन कक्षाओं का संचालन सुचारू हो जायेगा,साथ ही शोध कार्य को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर महाविद्यालय अनुश्रवण समिति के डा.मानवीरेन्द्र कंडारी, डा.आर.सी.भट्ट, डा.सत्यराज सिंह,वैयक्तिक अधिकारी सोहन लाल मुनियाल व जे.एस.रावत आदि मौजूद रहे।