रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। खोल दें माता खोल भवानी धार मे किवाड…, जैसे झोड़े,चाचरी के गायन से बीती रात देवराड़ा, तु़ंगेश्वर क्षेत्र गुंजायमान रहा।दरअसल शुक्रवार को नंदा सिद्वपीठ देवराड़ा के मंदिर के गर्भगृह में बधाण की राजराजेश्वरी नंदादेवी की उत्सव डोली के छः माह के लिए विराजमान होने के बाद पूरी रात जागरण कर नंदा सहित अन्य देवी देवताओं के भजनों के साथ ही झोड़ा चांचरी लगाई गई।इस दौरान स्थानीय गायक कार प्रदीप बुटोला,कुंदन बिष्ट प्रेम चंद्र देवराड़ी के अलावा स्थानीय महिला मंगल दलों के द्वारा देवराड़ा मामा कोट थान रे गों…,नंदा तेरी जात पैठण पैठी गें…,नंदा तेरी जात कैलाश लिजोला…,जय हो माता दुर्गा भवानी…,लाटू वांण देवता लाटू…,भोले बाबा कैलाशों में नाचण बैठीगे…, जैसे गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान बना रहा। रात्रि जागरण के दौरान भी समाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत के द्वारा लगाया गया भंडारा देवराड़ा, तु़ंगेश्वर क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग से जारी रहा। जबकि इस दौरान ममंद की उर्मिला देवी, मुन्नी देवी,गीता देवी, हेमा देवी, कमला देवी, महादेवी, बिमला देवी,अंजू देवी, पप्पी देवी अनिता देवी,दीपा देवी, निधि देवी, ज्योति देवी, पार्वती देवी नगर पंचायत थराली की पार्षद सीमा देवी, देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल, लोल्टी-तु़ंगेश्वर के व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत, बलवंत रावत,भगवत भंडारी, प्रदीप गुसाईं, प्रेम पंत, मोहन देवराड़ी आदि ने रात्रि जागरण में सक्रिय भूमिका निभाई।