रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। राष्ट्रीय पर्वों पर पिंडर घाटी में अंग्रेजी शराब की दुकानों के पिछले दरवाजों से शराब बेचने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा हैं। ताजा प्रकरण दो अक्टूबर को महात्मागांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर सरकार के द्वारा राज्य में सभी अंग्रेजी शराब की दुकानों को ठेंगा दिखा कर बैकडोर से शराब बेचने का मामला प्रकाश में आया है।गत दिवस नारायणबगड़ विकासखंड मुख्यालय स्थित शराब की दुकान से दुकान के ही सेल्समैन को दुकान के पिछले दरवाजे से शराब बेचते हुए पुलिस ने रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल पिछले लंबे समय से तमाम राष्ट्रीय पर्वों पर पिंडर घाटी की लगभग सभी दुकानों में अंग्रेजी शराब की दुकानों से अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायतें सामने आती रहती हैं। इस मामले में हमेशा ही आबकारी विभाग की भूमिका संदेह के घेरे में बनी आ रही हैं। इन मामलों में जबतब पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों को दबोचा जाता रहा हैं। किंतु शराब व्यवसाई हैं,कि सरकारी नियमों को तोड़ने से बाज नही आ रहें हैं। ताजा मामला 2 अक्टूबर को नारायणबगड़ पुलिस चौकी से आया हैं। जहां पर आगे से शराब की दुकान के दरवाजे बन्द थे किंतु ठेके के पीछे की तरफ से ठेके के एक सेल्समैन निवासी ग्राम रैंस पटवारी क्षेत्र नलगांव अनंगपाल सिंह उर्फ अन्नू को मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नारायणबगड़ अनिल कुमार बिन्जोला,कास्टेबल मनबीर सिंह ने रंगे हाथों धरदबोचा उसके पास से 56 पव्वे मैकडावल ब्रांड के पकडने में सफलता हासिल की, पुलिस के अनुसार नारायणबगड़ के शराब के ठेके के मालिक के इसारों पर शराब की दुकान से बैकडोर से शराब बेच रहा था। बताया कि अन्नू को पूर्व में भी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया जा चुका हैं। राष्ट्रीय पर्व पर शराब की दुकान से बैकडोर से शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग क्या कदम उठाएंगे सब की नजरें इस पर केंद्रित हो कर रह गया हैं।