रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनहित और कल्याणकारी योजनाओं के साथ मील का पत्थर साबित होगी यह बात विधायक बृजभूषण गैरोला ने एक कार्यक्रम में कही।उन्होंने बताया की पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत 15 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर की है। विधायक बृजभूषण ने कहा की पीएम मोदी ने सेवा की भावना के साथ संकल्प यात्रा को शुरू किया है।शुक्रवार को भानियावाला स्थित नगर कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के सकुशल निकलने की प्रार्थना की।कार्यक्रम में मन की बात पर भी चर्चा हुई। मंडल प्रभारी गणेश रावत ने कहा आगामी चुनाव में शक्ति केंद्र प्रभारी से लेकर पन्ना प्रमुख तक की अहम भूमिका रहेगी। जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश अभियान की तरह सफल बनाना मुख्य उद्देश्य है।इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, आरती लखेड़ा, जिला मंत्री विनय कंडवाल, पुष्पा ध्यानी, रविंद्र बेलवाल, अमित कुमार, सुंदर लोधी, प्रेम सिंह, कोमल देवी, नितिन कोठारी, अवतार सिंह, बॉबी शर्मा, गीता सावन, वर्षा वर्मा, पंकज बहुगुणा, हरविंदर सिंह, संदीप नेगी आदि मौजूद रहे।