रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला परिसर में बहुउद्देशीय विधि साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।मंगलवार को विकासखंड स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शिविर में सराहना का केंद्र रही।बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, पंचायत राज विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग, युवा कल्याण विभाग, एनआरएलएम एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने-अपने विभागों की सरकारी योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारियां दी गई।शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं कनिष्क अस्पताल की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप एवं दवा वितरण किया गया। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के निशुल्क पॉल्यूशन प्रमाण पत्र बनाए गए। वहीं, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर पालिका के सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वरिष्ठ सिविल जज हर्ष यादव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गठन एवं कार्यों, संविधान दिवस, भारतीय संविधान में वर्णित विभिन्न प्रावधान मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक तत्व आदि, पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम, नालसा, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, बालकों के अधिकार एवं स्वास्थ्य, साईबर अपराधों, देहरादून में नशे की समस्या के सम्बंध में जानकारी दी गयी।इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह, महेश प्रताप, राजीव दिक्षित, उर्मिला बिष्ट, मोहित कोठारी, सुभाष तिवारी, किशोर जोशी, सुमन रानी उपस्थित थे।